एक साल के अन्दर बदल जाएगी छपरा शहर की सूरत, डीएम बोले- बनकर तैयार हैं ब्लू प्रिंट

CHAPRA : सारण का सर्वांगीण विकास होगा और यह सब कुछ 6 माह से 1 साल के अंदर दिखेगा। छपरा शहर की भी सूरत बदलेगी। सब कुछ बदला बदला सा दिखेगा। आम लोग सहयोग करें तो यह परिवर्तन बहुत जल्दी संभव हो सकता है। यह बातें जिलाधिकारी अमन समीर ने प्रेस वार्ता के दौरान कही। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि चार माह उनके योगदान किए हुए हैं और तब से अब तक सारण की समस्याओं और उसके विकास को लेकर लगातार फीडबैक लिया जा रहा था। अब लगभग ब्लूप्रिंट तैयार हो चुका है और 6 माह से 1 साल में परिवर्तन देखने को मिलेगा। जो तैयारी की गई है उसमें खनुआ नाला, डबल डेकर, अतिक्रमण, नमामि गंगे प्रोजेक्ट, खेल ,सड़क ,बिजली, पर्यटन, शिक्षा समेत उन योजनाओं को बेहतर बनाने की बात कही गई है।
जिलाधिकारी ने बताया कि छपरा नगर निगम की सबसे बड़ी समस्या खनुआ नाला को लेकर है। जल्द ही इसका निदान निकलेगा। नाला को अपने पुराने स्वरूप में लाया जाएगा और शहर की जल निकासी व्यवस्था को दुरुस्त कराया जाएगा। नालों पर बने जो भी अतिक्रमण है उसे हटाया जाएगा। इसके लिए न्यायालय से जुड़े मामलों को निपटाया जा रहा है। डबल डेकर निर्माण को लेकर कहा कि लगभग 70 जमीन मालिकों को भुगतान की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आधे को भुगतान कर भी दिया गया है। जो भी तकनीकी प्रक्रिया है लगभग दूर कर लिया गया है। हाई कोर्ट से जुड़ा एक स्टेटस को का मामला है। उसके लिए प्रयास शुरू हो गया है।
उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि कई मकान मालिक खुद अपना मकान आगे से तोड़ रहे हैं ताकि जल्द से जल्द डबल डेकर का निर्माण हो सके। यह अच्छी बात है कि वे बाधा नहीं बन रहे हैं। प्रभु नाथ नगर और सांधा ढाला के पास के अतिक्रमण को दूर करने और जल जमाव की समस्या से निदान दिलाने की भी कार्रवाई शुरू हो गई है। छपरा जंक्शन के न्यू एंट्री गेट के पास के जल जमाव और नमामि गंगे के पाइपलाइन योजना को लेकर भी कार्य में तेजी लाई गई है। नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत शहर के सभी ब्रांच नालों को मुख्य नाले से जोड़ा जाएगा। ताकि हमेशा के लिए जल जमाव की समस्या दूर हो जाए।
खेल खिलाड़ियों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि छपरा में जल्द ही चार कोर्ट वाला इनडोर स्टेडियम बनेगा। जिला स्कूल के मैदान में क्रिकेट ग्राउंड का निर्माण होने जा रहा है। रीविलगंज बायपास निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत भूमि अधिग्रहण का कार्य शुरू हो गया है। राम जानकी पथ सारण में 5 किलोमीटर की दूरी में अधिग्रहण का कार्य शुरू हो गया है। शेरपुर दिघवारा गंगा ब्रिज निर्माण के लिए आपत्ति के साथ मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया शुरू हो गई है। गोल्डन गंज आरओबी लीज की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सारण में तीन बाईपास गड़खा,परसा और अमनौर के लिए ढाई महीने के अंदर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। बिजली के क्षेत्र में सारण एक बड़ा कार्य करने जा रहा है। यहां 930 करोड़ की लागत से ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट तैयार होने जा रहा है। इसके लिए 30 एकड़ की जमीन खोजी जा रही है। सारण के एनएच 19 को दुरुस्त करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। सारण में अधिक से अधिक व्यवसाईयों का इन्वेस्ट हो। इसके लिए लगातार संपर्क किया जा रहा है। बियाड़ा का लैंड बैंक बनाने के लिए 6 माह के अंदर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
सारण की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि बड़े-बड़े ट्रेड को लेकर रहा है। ऐसे में इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। पर्यटन के क्षेत्र में सारण का विकास हो। इसके लिए मढ़ौरा के सिल्हौरी गढ़ देवी और सदर प्रखंड के चिरांद और करिंगा पंचायत के ऐतिहासिक स्थलों को विकसित करने का प्लान तैयार हुआ है। इसके लिए कंसल्टेंट की नियुक्ति हो गई है। जल्द ही डीपीआर बनेगा। छपरा शहर की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि छपरा शहर में थाना चौक से दरोगा राय चौक तक की एरिया को आईकॉनिक रोड के रूप में डेवलप किया जाएगा। सड़क के दोनों तरफ फ्लैंक्स का निर्माण होगा। बिहार से जुड़ी पेंटिंग होगी और अन्य सौंदर्यीकरण के कार्य होंगे। छपरा शहर में लाइब्रेरी की व्यवस्था को दुरुस्त करने पठन-पाठन की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए डिजिटल स्टडी रूम का निर्माण भी कराया जा रहा है। बस स्टैंड की समस्या को दूर करने के लिए जमीन खोजी जा रही है। सारण महोत्सव और इसका स्थापना दिवस मनाने के लिए समय तय की जा रही है। ऑर्गेनिक फार्मिंग मद्य निषेध कलेक्ट्रेट के नए स्वरूप गांधी चौक स्थित स्टाफ क्वार्टर के नए स्वरूप को लेकर भी प्लानिंग की जा रही है।
छपरा से संजय भारद्वाज की रिपोर्ट