बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गोपालगंज में युवती की गला काटकर हत्या, 200 मीटर दूर अधमरी हालत में मिला प्रेमी युवक, ऑनर किलिंग की जताई जा रही आशंका

गोपालगंज में युवती की गला काटकर हत्या, 200 मीटर दूर अधमरी हालत में मिला प्रेमी युवक, ऑनर किलिंग की जताई जा रही आशंका

GOPALGANJ : गोपालगंज में एक युवती की गला काटकर हत्या कर दी। मंगलवार को उसका शव पुलिस ने बरामद किया है। वहीं उसके शव से 200 मीटर दूरी से अधमरी हालत में एक युवक पड़ा हुआ मिला। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया कि दोनों प्रेमी प्रेमिका था और यही प्यार उनके जान का दुश्मन बन गया। पुलिस ने मृतका की पहचान बेलरुआ गांव निवासी विश्वकर्मा यादव की बेटी अर्चना कुमारी(18) के रूप में की गई। जबकि घायल युवक की पहचान उसी गांव के निवासी अमलु यादव का बेटा नितेश कुमार यादव के रूप में की गई। माना जा रहा है कि युवती के पिता ने ही दोनों की हत्या की कोशिश की है। फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

मामला विजयीपुर थाना क्षेत्र के बेलरुआ गांव की है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि युवती सोमवार की देर शाम शौच के लिए घर से निकली थी। लेकिन दोबारा घर नहीं पहुंची। काफी देर तक जब घर नहीं आई, तब परिजनों को चिंता सताने लगी। उसकी खोजबीन शुरू किए। इसी दौरान युवती का शव उसके घर से करीब 150 मीटर की दूरी पर पाया गया। उसकी गला काटकर हत्या कर दी गई थी।

वहीं, गांव के ही एक लड़के की भी गायब होने की सूचना मिली। वहीं, खोजबीन के तहत 200 मीटर की दूरी पर एक मक्के की खेत से गला कटा घायल युवक को लोगों देखा। नजदीक जाने पर पता चला की युवक की हत्या करने की कोशिश की गई है। लेकिन वह अभी जिंदा है। युवक के परिजनों ने तुरंत युवक को लेकर देवरिया सदर अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टर ने उसे गोरखपुर रेफर कर दिया।

युवती के पिता ने मानी प्रेम प्रसंग की बात

युवती के पिता विश्वकर्मा यादव ने बताया कि घर में उसकी पत्नी दो बेटे और एक बहू रहती है। मेरी लड़की का घायल युवक से प्रेम-प्रसंग था। इसकी जानकारी मुझे 6 माह पहले हुई थी। जिसे लेकर मैंने अपनी लड़की को समझा बुझा दिया था। वहीं, गंभीर रूप से घायल युवक नितेश कुमार के घर में उसके पिता अमलु यादव के साथ माता और तीन बहनें रहती हैं।

ऑनर किलींग से इनकार नहीं

फिलहाल सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज मामले की जांच में जुट गई है। गांव से कुछ ही दूरी पर शव का मिलना अब यह हत्या, ऑनर किलिंग या कोई अन्य दुश्मनी इसकी जांच पड़ताल में पुलिस लगी है। पुलिस दो लोगों से पूछताछ कर रही मामला प्रेम-प्रसंग का है ये जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।


Editor's Picks