तीन बच्चों के पिता ने घर में घुसकर नाबालिग से किया दुष्कर्म, केस करने पर अंजाम भुगतने की दी धमकी

Desk. बोकरो बालीडीह थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग बच्ची के साथ तीन बच्चों के पिता बहशी दरिंदा ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। घटना 11 मार्च की सुबह 9 बजे की है। पीड़िता के परिवार वाले घर में उस वक़्त मौजूद नहीं थे। उस दौरान वारदात को अंजाम दिया गया।

पीड़िता उस वक्त घर में अकेली थी, तभी आरोपी घर में घुसकर बच्ची के साथ जबरन दुष्कर्म किया। आरोपी ने पीड़िता के परिजनों को केस नहीं करने की बात कहते हुए अंजाम भुगतने की धमकी दी। इसके बाद परिजन डर गए, लेकिन अब परिजनों ने साहस का परिचय देते हुए बालीडीह थाना में मामला दर्ज कराया है।

पुलिस ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल जांच कराया गया है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी के मुताबिक आरोपी मजदूर किस्म का हैं, जो ठेला चलता है। हलांकि पीड़िता का परिवार घटना से दहशत में है।

Nsmch
NIHER