खौफ ऐसा की थाना जाने में कतराते थे पीड़ित...भागलपुर पुलिस ने कुख्यात अपराधी को किया गिरफ्तार, हथियार और जिन्दा कारतूस किया बरामद

BHAGALPUR : भागलपुर जिला के कुख्यात टॉप टेन अपराधी मंटू यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। भागलपुर एसएसपी आनंद कुमार ने बताया की भागलपुर पुलिस के टॉप 10 की सूची में शामिल कुख्यात अपराधी मंटू यादव पिता स्वर्गीय देवन यादव साकिन तिलकपुर थाना सुल्तानगंज जिला भागलपुर को अवैध हथियार एवं गोली के साथ गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने कहा की मंटू यादव का आपराधिक इतिहास भी रहा हैं। जिसमें हत्या के प्रयास के छः केस, अपहरण के मामले में दो केस, आर्म्स एक्ट के मामले में चार, रंगदारी और चोरी के मामले में 2-2 केस और मारपीट के मामले में एक केस दर्ज है। इस अपराधी का आपराधिक घटनाओं का लम्बा क्षेत्र है। जिसमें सुल्तानगंज, नवगछिया, खगड़िया जिला तक के दियारा क्षेत्र में अपना साम्राज्य स्थापित कर लिया था। वह रंगदारी की घटना को अंजाम दिया करता था। बलपूर्वक दियारा क्षेत्र के जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया करता था। आम जनों में इसका काफी भय व्याप्त था। जिस कारण से आम लोग पुलिस में शिकायत तक दर्ज नहीं कराना चाहते थे।
उन्होंने कहा की यह अपराधी 2015 के पूर्व हत्या के मामले में एक बार जेल जा चुका था। उसके बाद से यह लगभग 8 वर्षों से पुलिस के गिरफ्त से फरार चल रहा था। एसएसपी भागलपुर के द्वारा यहां तक बताया गया की अपराधी किसी व्यक्ति की हत्या की योजना बना रहा था। जिसमें इनके द्वारा हथियार ओर गोली की खरीद भी की गई थी। जिन लोगों से हथियार ओर गोली खरीदी गई है। उनलोगों को भी चिन्हित कर लिया गया है। उसके विरुद्ध भी क़ानूनी कार्यवाही करने की बात बताई गई है। लेकिन किन व्यक्ति की हत्या की साजिश अपराधी कर रहा था। उनके विषय में कोई जिक्र नहीं की गई।
जिसमें एसएसपी भागलपुर के द्वारा डॉ गौरव कुमार पुलिस उपाधीक्षक की अध्यक्षता में एक छापा दल का गठन किया गया था। कई थाना के पुलिस अधिकारी जिसमें बबरगंज थाना प्रभारी राज रतन कुमार, प्रियरंजन, सुलतानगंज थाना प्रभारी, राजीव कुमार, मिथिलेश कुमार चौधरी, प्रियरंजन थाना अध्यक्ष अकबरनगर, प्रमोद शाह डीआईयू अन्य कई पुलिस पदाधिकारी का गठन कर कार्रवाई की गई थी। इसमें सम्मिलित सभी पुलिस पदाधिकारी को पुरस्कार से सम्मानित करने की भी बात बताई गई।
भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट