पटना के कंस्ट्रक्शन कंपनी की महिला निदेशक तो निकली 420 ! भाई के साथ मिलकर 1.47 करोड़ का लगाया चूना...खुलासे के बाद CMD ने थाने में 'धोखाधड़ी' का दर्ज कराया केस

PATNA: राजधानी पटना में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी की महिला निदेशक ने कंपनी को जबरदस्त रूप से गच्चा दी . महिला निदेशक ने कंपनी का 1.47 करोड़ की राशि खुद व अपने भाई के खाते में डाल ली. मामले का खुलासा हुआ तो कंपनी की सीएमडी ने श्रीकृष्णा पुरी थाने में केस दर्ज कराई है. पुलिस गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर जांच में जुट गई है.

कंपनी के निदेशक ने ही 1.47 करोड़ का लगाया चूना 

गृह वाटिका होम्स की सीएमडी खुशबू झा ने श्री कृष्णा पुरी थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज कराई है. आरोप है कि कंपनी में 2013 से निदेशक रही अनीता कुमारी जो अनिसाबाद वशिष्ठ कॉलोनी की रहने वाली है. उसने कंपनी के विभिन्न खातों से खुद व भाई अपूर्ति नाथ तिवारी के खाते में बड़ी मात्रा में रू का ट्रांसफर किया है. कंपनी के साथ धोखाधड़ी कर वह बिना सूचना दिए कंपनी छोड़कर भागने की फिराक में थी. जब हमने उससे पूछताछ की तो अनीता कुमारी ने लिखित रूप में स्वीकार किया कि उसने कंपनी का 70 लाख रू चोरी कर अपने खाते में लिया है. वह पैसा साल भर के अंदर किस्तों में चुका देगी. बजाप्ता अनीता कुमारी द्वारा 6 मई 2023 को कंपनी के साथ एकरारनामा भी किया. इसके बाद खाते का मिलान किया जाने लगा तो 1 करोड़ 40 लाख रू अनीता के खाते में ट्रांसफर किया गया पाया गया. वहीं भाई अपूर्ति नाथ तिवारी के खाते में 7 लाख रू. यानि कंपनी का कुल 1 करोड़ 47 लाख रू अनीता कुमारी ने चोरी की है. 

श्री कृष्णापुरी थाने की पुलिस जांच में जुटी 

थाने में दिए आवेदन में गृह वाटिका होम्स की सीएमडी खुशबू झा ने आरोप लगाई है कि आरोपी अनीता कुमारी 27 मई की शाम दफ्तर में आ धमकी और जरूरी कागजात व उपकरण ले ली. हमने जब विरोध किया तो उसने मेरे साथ मारपीट भी की. सीएमडी ने पटना पुलिस को दिए आवेदन में कहा है दोनों भाई-बहन पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाय. शिकायत के बाद श्री कृष्णापुरी थाने की पुलिस ने आईपीसी की  341/323/504/506/406/427/420/409/34 के तहत केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने कहा कि केस में सबूतों के आधार पर जांच की जा रही है. 

Nsmch
NIHER

पीड़ित CMD का आरोप..तीन करोड़ की धोखाधड़ी

कंंपनी की सीएमडी खुशबू झा ने बताया कि शुरूआती जांच में अब तक 1.47 लाख की धोखाधड़ी सामने आई है. विस्तृत पड़ताल कर रहे हैं. रकम और बढ़ने की संभावना है. लगभग 3 करोड़ रू की हेराफेरी की गई है. खुशबू झा ने बताया कि जब हमने थाने में केस दर्ज कराया तो आरोपी धमकी दे रही है. उसने फोन पर धमकी देते हुए कहा कि हम तुम्हारे पति को गलत केस में फंसा देंगे. इस मामले की जानकारी भी हम पुलिस को दे रहे हैं. CMD ने कहा कि हमने पुलिस को सारा सबूत भी उपलब्ध कराया है, जिसमें बैंक स्टेटमेंट, 6 मई वाला एग्रीमेंट के अलावे दो अन्य महत्वपूर्ण सबूत हैं.