बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

राम मंदिर भूमि पूजन के मौके पर छपरा में रहा उत्सव का माहौल, मंदिर में पूजा-अर्चना कर बांटा गया प्रसाद

राम मंदिर भूमि पूजन के मौके पर छपरा में रहा उत्सव का माहौल, मंदिर में पूजा-अर्चना कर बांटा गया प्रसाद

Chapra : अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर छपरा में उत्सव का माहौल बना रहा। जिले के मशरक प्रखंड क्षेत्र में श्री राम जन्मभूमि मंदिर के भूमि पूजन देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों होने पर प्रखंड क्षेत्र में लोगों ने मंदिरों में पूजा-अर्चना कर प्रसाद का वितरण किया। 

प्रखंड के महावीर चौक अवस्थित महावीर मंदिर में राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष दुर्गेश कुमार गुप्ता की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा उपाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह, राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रखंड अध्यक्ष नंदन बाबा,पवन कुमार,रौशन कुमार सोनू कुमार,अमन कुमार,गोलू कुमार,राजेश सिंह,पंकज सिंह, दिनेश कुमार धर्म जागरण मंच के संयोजक कुंदन कुमार सिंस समेत युवकों की टीम ने विधिवत पूजा अर्चना कर बैण्ड बाजों के साथ खुशी जाहिर किया। युवकों ने सवा क्विंटल लड्डू का भोग लगाकर पूरे बाजार में बांटा गया और सड़कों पर पटाखे छोड़कर खुशी जाहिर की गई। ।

युवकों की टीम ने पूरे बाजार क्षेत्र में प्रसाद के रूप में चढ़े सवा किलो लड्डुओं का भोग लगाकर पूरे बाजार क्षेत्र में वितरण कर खुशी जाहिर की गई। इस मौके पर राष्ट्रीय बजरंग दल जिला अध्यक्ष दुर्गेश कुमार गुप्ता ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि राम मंदिर निर्माण के शुभारंभ पर सभी भारत वासी समेत देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को हार्दिक बधाई। 

उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम मंदिर राम राज्य के आदर्शों पर आधुनिक भारत का प्रतीक बनेगा। 

मशरख से कन्हैया की रिपोर्ट

Suggested News