रोहतास में तुतला भवानी स्थित वाटरफॉल का दिखा रौद्र रूप, श्रद्धालुओं के आवागमन पर लगी रोक

SASARAM : जिले के तिलौथू में तुतला भवानी स्थित वाटरफॉल का आज विकराल रूप देखने को मिला। बता दें कि कैमूर पहाड़ी के ऊपर हुए मूसलाधार बारिश के कारण अचानक झरना का फ्लो काफी बढ़ गया। जिस कारण तुतला-भवानी देवी स्थान मे दर्शन करने के लिए गए श्रद्धालु को रोक दिया गया।


चुकी पानी का बहाव काफी तेज हो गया हैं, जिस कारण वाटरफॉल के कुंड में भी लोगों को स्नान करने से रोक दिया गया। बता दें कि तिलौथू के पास तुतला भवानी वॉटरफॉल है। जहां बरसात में 4 महीना तक जलप्रपात से झरना गिरता है। 

Nsmch
NIHER

इस दौरान झरना का मनोरम दृश्य उभर कर सामने आता है। लेकिन आज अचानक जब वाटरफॉल का रूद्र रूप देखने को मिला, तो आसपास के लोग भाग खड़े हुए। तस्वीरों में तुतला भवानी के वाटरफॉल का यह रौद्र रूप देखा जा सकता है।

सासाराम से रंजन की रिपोर्ट