मोतिहारी-प्रेमी के साथ भगकर जाने से नाराज परिजनों ने हाथ पांव बांधकर उफनती नदी में फेंक दिया .लेकिन कहते हैं न कि जाको राखे साइंया ...कहावत चरितार्थ करते हुए मछुवारों ने युवती की बचा लिया. बताया जा रहा है कि प्रेमी संग भागी युवती को परिजनों ने रिश्तेदार के साथ मिलकर हाथ पांव बांधकर उफनती नदी में फेंक दिया लेकिन मछुअवारो ने युवती की जान बचा लिया. युवती ने माता पिता सहित अन्य के विरुद्ध चिरैया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. पुलिस ने केस दर्ज कर तीन को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
लड़की के निशानदेही पर पुलिस ने चिरैया थाना क्षेत्र के आमगाछी गांव से उसके माता पिता और मौसेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया है.पीड़ित सीमा पार नेपाल के रौहट जिला के पथरा क्षेत्र की रहने वाली है.आवेदन में कहा गया है कि उसकी हत्या करने के लिए हाथ पांव बांधकर सिकरहना नदी में फेंक दिया गया.आवाज सुनकर नदी में मछली पकड़ रहे मछुआरों ने जाल फेंककर लड़की की जान बचायी. इसके बाद मछुआरों ने पुलिस को बुलाकर लड़की को पुलिस के हवाले कर दिया. थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है, वही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.