बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सूर्य नगरी देव में लोक आस्था के महापर्व की हुई शुरुआत, प्रभारी मंत्री आलोक मेहता ने समारोह का किया उद्घाटन

सूर्य नगरी देव में लोक आस्था के महापर्व की हुई शुरुआत, प्रभारी मंत्री आलोक मेहता ने समारोह का किया उद्घाटन

AURANGABAD : औरंगाबाद के पौराणिक,धार्मिक,आध्यात्मिक भगवान भास्कर की नगरी देवार्क नाम से विख्यात सूर्य नगरी देव में लोक आस्था,लोक उपासना के महापर्व की शुरुआत जिले के प्रभारी मंत्री आलोक मेहता के द्वारा की गई। इस मौके पर सदर विधायक आनंद शंकर, जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री, एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम के साथ साथ कई जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने छठ पर्व की महत्ता पर प्रकाश डाला और देव के विकास के लिए महागठबंधन सरकार के द्वारा किए जा रहे कार्यों से आम जनता को अवगत कराया। 

प्रभारी मंत्री ने कहा कि पिछले कई वर्षों से देववासियों की यह मांग थी कि देव मेला को राजकीय मेला का दर्जा प्राप्त हो।इसकी घोषणा इसी वर्ष उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने की थी। 

उन्होंने कहा की सात माह के अंदर देव मेला को राजकीय मेला घोषित कर महागठबंधन सरकार ने जो वादे देव की जनता से किये थे, उसे पूरा किया। देव मेला के विकास के लिए सरकार ने न सिर्फ कई अभूतपूर्व कार्य किया है। बल्कि 55 लाख रुपए भी जारी कर दिए।

औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट

Suggested News