बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

जूनियर डॉक्टरों का मानदेय बढ़ा, जानिए अब मिलेंगे कितने रुपए...

जूनियर डॉक्टरों का मानदेय बढ़ा, जानिए अब मिलेंगे कितने रुपए...

डेस्क...  राज्य के मेडिकल व डेंटल कॉलेज अस्पतालों के जूनियर डॉक्टरों का मानदेय बढ़ गया है। अब उन्हें हर महीने 82 हजार रुपए से अधिक मानदेय मिलेगा। इससे करीब 1300 जूनियर डॉक्टर लाभान्वित होंगे। स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को इस आशय का संकल्प जारी किया, जिसमें पुनरीक्षित मानदेय का लाभ पहली जनवरी, 2020 से दिया जाएगा।

संकल्प में कहा गया है कि मेडिकल और डेंटल के पीजी छात्रों को प्रथम वर्ष में 68,545 रुपए, दूसरे वर्ष में 75,399 रुपए और तीसरे वर्ष में 82,938 रुपए मासिक मानदेय दिया जाएगा। अनधिकृत अनुपस्थिति के मामले में प्रतिमाह मानदेय की राशि में से आनुपातिक कटौती करके ही भुगतान किया जाएगा। हर वर्ष के पीजी छात्रों को अधिकतम 12 माह के मानदेय का भुगतान होगा। इसके पहले विभाग ने नौ मई, 2017 में पीजी में पढ़नेवाले छात्रों के मानदेय का निर्धारण किया था।

साथ ही इस संकल्प में कहा गया था कि पीजी छात्रों के नियत भत्ते का निर्धारण प्रत्येक तीन वर्ष बाद किया जाएगा। पिछले माह राज्य के मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने इसी मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल की थी।

Suggested News