सदन चलता रहता है और प्रधानमंत्री बाहर घूमने में व्यस्त रहते हैं ... सीएम नीतीश ने पीएम मोदी की कार्यशैली पर उठाये गंभीर सवाल

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए ये लोग सिर्फ प्रचार करते हैं न कि कोई काम करते हैं. उन्होंने संसद के मौजूदा सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बेहद कम उपस्थिति पर तंज कसते हुए कहा कि सदन चलता रहता है और वे बाहर घूमते रहते हैं. इससे ही सबकुछ पता चल जाता है. अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा एक दौरान पीएम मोदी ने ऐसा कुछ नहीं कहा जो मणिपुर को भरोसा देता है और वहां शांति बहाली को मार्ग प्रशस्त करता हो. 

सीएम नीतीश ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार तो INDIA गठबंधन से परेशान है. यह हर जगह दिखने लगा है. अब 2024 के चुनाव में बीजेपी बिहार से साफ हो जाएगी. नीतीश ने कहा कि देशहित और राज्यहित में INDIA बनाया गया है. इसका देश स्तर पर असर होने लगा है और भाजपा का डर दिखने लगा है. आज तमाम दल एकजुट हो रहे हैं तो भाजपा इससे घबरा गई है. 

बिहार के साथ केंद्र की मोदी सरकार द्वारा अन्याय करने की बातें करते हुए नीतीश ने कहा कि आज तक बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया गया. हमारे बार बार के अनुरोध के बाद भी इस सरकार ने बिहार को उसके हक से वंचित रखा है. अब बिहार में जो भी काम राज्य सरकार द्वारा किया जा रह है उसे भी ये लोग अपना बताते हैं.  

Nsmch
NIHER