BIHAR NEWS : विवाहिता को अकेली पाकर मकान मालिक ने किया दुष्कर्म, जान से मारने की दी धमकी

AURANGABAD : जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के एक मकान मालिक द्वारा अपने ही किरायदार महिला के साथ रेप करने का मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर पीड़िता ने महिला थाने में आवेदन देकर न्याय का गुहार लगाया है।
इस सम्बन्ध में पीड़िता ने बताया कि उसका पति होटल में काम करता है। विवाहिता पति के काम पर जाने के बाद अकेले घर में रहा करती थी। इसी का फायदा उठाकर शुक्रवार को मकान मालिक जैसे ही उसके पति को काम पर जाता देखा। दबे पांव विवाहिता के कमरे में जा घुसा और अंदर से दरवाजा बंद कर दिया। इसके बाद जबरन महिला के साथ मुंह काला किया। विरोध करने पर विवाहिता के साथ मारपीट भी की।
साथ ही मकान मालिक ने धमकी देते हुए कहा की अगर किसी को कुछ भी बताया तो तुम्हें और तुम्हारे पति को जान से मार देंगे। इस बारे में जब महिला थाना प्रभारी कुमकुम से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पीड़िता का आवेदन ले लिया गया है और प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। महिला को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
औरंगाबाद से दिनानाथ मौआर की रिपोर्ट