बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिजली विभाग की लापरवाही से गयी बच्ची की जान, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

बिजली विभाग की लापरवाही से गयी बच्ची की जान, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

BEGUSARAI : बेगूसराय में बिजली विभाग की लापरवाही का खामियाजा एक बार फिर एक बच्ची को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी है. घटना बछवाड़ा थाना क्षेत्र के मुरली टोल की है. मिली जानकारी के अनुसार हीरायचक निवासी सुमन कुमारी दो अन्य बच्चों के साथ आज मवेशी का चारा काटने के लिए खेत की तरफ जा रही थी. 

इसी दौरान वह नंगे तार की चपेट में आ गई. इस घटना में सुमन कुमारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि दो अन्य बच्चे भी बिजली की चपेट में आए. उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पिछले 10 दिन से यह तार टूटकर गिरा हुआ था. इसकी जानकारी बिजली विभाग को भी दी गयी है. 

लेकिन विभाग की ओर से इसको ठीक करने की दिशा में गंभीरता नहीं दिखाई गई. आज यह हादसा हो गया. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने मुरली टोल के समीप एनएच 28 को जाम कर दिया और जमकर हंगामा शुरू कर दिया. ग्रामीणों की मांग है की इस घटना से संबंधित कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाए और मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया जाए.

 फिलहाल अभी तक लोग अपनी मांग को लेकर सड़क पर जमे हुए हैं. मौके पर पहुंचकर स्थानीय प्रशासन लोगों को समझाने में जुट गई है.

बेगूसराय से धनंजय झा की रिपोर्ट  

Suggested News