जहानाबाद की मंदिर में प्रेमी जोड़े ने माता- पिता से छिपकर रचाई शादी, परिजनों से लगाई विरोध नहीं करने की गुहार

JEHANABAD: जहानाबाद में एक प्रेमी युगल ने अपने माता-पिता से बिना पूछे ही गौरक्षणी स्थित मंदिर में शादी रचा ली। वहीं शादी करने के बाद लड़की ने वीडियो के जरिए अपने माता पिता से अपील की है कि उसके विरोध में उसके घर वाले कोई गलत कदम ना उठाए। उन दोनों ने अपनी मर्जी से शादी की है। 

दरअसल, हुलासगंज की रहने वाली लड़की और मखदुमपुर का रहने वाला लड़का जहानाबाद शहर में रहकर पढ़ाई करते थे। इसी दौरान दोनों में परिचय हुआ और प्यार परवान चढ़ने लगा। जब इसकी भनक घरवालों को लगी तो लड़की का पढ़ाई लिखाई बंद करवा कर घर ले जाने की पूरी प्लानिंग कर ली। इधर घरवाले अपने प्लान में सफल होते उसके पहले ही लड़की ने पूरी बात अपने बॉयफ्रेंड को बता दी। 

बता दें कि, मखदुमपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला युवक जिसने अपनी प्रेमिका को आगे पढ़ाने लिखाने का वादा किया और फिर जहानाबाद  गौरक्षणी मंदिर में शादी कर ली। बिना बैंड और बाराती के शादी का गवाह वहां मौजूद कुछ लोग बने। लड़की को यह चिंता सता रही है कि शादी के विरोध में परिवार वाले कुछ गलत कदम ना उठा ले। ऐसे में वह अपील कर रही है कि उसने अपनी मर्जी से शादी की है और उसे अपना जीवन जीने दिया जाए। 

Nsmch
NIHER

वहीं लड़के और लड़की के बारे में पूरी जानकारी नहीं जुट सकी है। उन दोनों ने कोई कागजात नहीं दिखाए। ऐसे में उनके दावे में कितनी सच्चाई है इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। लेकिन इतना तो सच है कि लड़का और लड़की ने बिना परिवार वालों की मर्जी से मंदिर में शादी रचा ली है। जहानाबाद जिले में यह कोई पहली घटना नहीं है इसके पहले भी इस तरह की घटनाएं देखने को मिली है।