बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के लोअर बर्थ पर सोए यात्री पर खुलकर गिर गया मीडिल बर्थ, हो गया बड़ा हादसा

सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के लोअर बर्थ पर सोए यात्री पर खुलकर गिर गया मीडिल बर्थ, हो गया बड़ा हादसा

DESK : रेलवे में सफर के दौरान कई बार ऐसी घटनाएं होती है, जिस पर विश्वास करना कठिन होता है। जैसा कि पिछले साल चलती ट्रेन एक यात्री के शरीर में उड़ता हुआ सरिया आरपार हो जाना। अब एक ऐसी घटना सामने आई है। जो कि रेलवे के सफर में शायद एक दो बार ही घटित हुआ होगा। रेलवे के स्लीपर बर्थ गिरने के किसी यात्री की मौत। 

बीते बुधवार को एक खबर सामने आई थी कि एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन मिलेनियम सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12645) के स्लीपर कोच में कि केरल से नई दिल्ली जा रहे एक व्यक्ति की ट्रेन यात्रा के दौरान उसके ऊपर अपर बर्थ गिरने से मौत हो गई। रेल यात्री का नाम अली खान बताया गया है।

नीचे वाले बर्थ पर गिर गया मीडिल बर्थ

रिपोर्ट में कहा गया कि अपर बर्थ यानी ऊपरी बर्थ पर एक अन्य यात्री बैठा हुआ था. सफर के दौरान अचानक ही बर्थ अली खान के ऊपर आ गिरी, जो लोअर बर्थ पर आराम कर रहे थे. बर्थ गिरने और यात्री के वजन की वजह से अली खान को काफी चोटें आईं. रेलवे अधिकारियों के जरिए उन्हें तुरंत हैदराबाद के एक अस्पताल में लेकर जाया गया. हालांकि, डॉक्टरों ने उनकी सर्जरी भी की, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. रिपोर्ट में इसे रेलवे की खराब बर्थ को जिम्मेदार बताया गया। हालांकि रेलवे ने इसे गलत बताया  है।

रेलवे ने बताया क्या हुआ था

हादसे के कई दिनों बाद भारतीय रेलवे की तरफ से हादसे पर स्पष्टीकरण दिया गया है. रेलवे का कहना है कि अली खान की मौत खराब बर्थ की वजह से नहीं हुई थी। अधिकारियों के जरिए उस बर्थ की जांच की गई थी। रेल मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक आधिकारिक स्पष्टीकरण में कहा, "संबंधित यात्री सीट नंबर 57 (लोअर बर्थ) एस6 कोच में सफर कर रहा था. ऊपरी बर्थ की चेन ठीक से न लगाने की वजह से ऊपरी बर्थ की सीट नीचे गिर गई. 

बर्थ की सीट की चेन ठीक नहीं बांधने की वजह से वह यात्री समेत नीचे बैठे शख्स पर गिर गई. रेलवे स्टाफ को रामगुंडम स्टेशन पर शाम 6.34 बजे हादसे की जानकारी मिली. स्टेशन मास्टर ने एंबुलेंस को बुलाया, जिसके बाद यात्री को एंबुलेंस के जरिए करीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया."

Suggested News