बेतिया में प्रभारी मंत्री ने फहराया तिरंगा झंडा, कहा- देश की आजादी में चंपारण की अहम भूमिका, यहीं से हुई सत्याग्रह की शुरूआत

BETTIAH: पूरा देश आज आजादी के जश्न में डूबा हुआ है। पूरे देश में हर्षोंल्लास के साथ 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में पश्चिम चंपारण के बेतिया में भी झंडोतोलन किया गया है। दरअसल, बेतिया जिला मुख्यालय के दलित बस्ती में सरकार की नियमानुसार जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार पहुंच कर झंडोतोलन का कार्यक्रम कराया। जहां सेवानिवृत्त सब इंस्पेक्टर कृष्णा राम ने दलित बस्ती में झंडोतोलन किया।
बता दें कि, झंडोतोलन के बाद उन्होंने कहा कि हमारे समाज के लोगों को शिक्षित होने की जरूरत है। शिक्षा से ही हमारा और हमारे समाज राज्य और देश का विकास होगा। इस मौके पर वहां उपस्थित समाजसेवी कर्मचारी नेता विनय बागी ने झंडोतोलन के उपरांत कलम कॉपी और किताब वितरण किया। जिसे नगर निगम के द्वारा कराया गया l
वहीं दूसरी ओर जिला मुख्यालय के महाराजा स्टेडियम में बिहार सरकार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण सह जिला प्रभारी मंत्री ललित नारायण यादव आन बान शान के साथ झंडोत्तोलन किया। इस मौके पर उन्होनें कहा कि आजादी की लड़ाई में चंपारण का बहुत ही अहम भूमिका रहा है। यहीं से सत्याग्रह की लड़ाई शुरू की गई थी। जिसमें हमारे चंपारण के कई वीरों ने अपनी शहादत दी थी। जिसको कभी भुलाया नही जा सकता है। चंपारण से सात निश्चय योजना को शुरू किया गया और आज पूरे बिहार में पश्चिम चंपारण नंबर वन पर है।
सात निश्चय योजना को धरातल पर उतारा गया है। शिक्षा के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा शिक्षा का अलख चंपारण से ही जगा है आजादी की लड़ाई चंपारण से शुरू हुई। जिसमें महात्मा गांधी ने चंपारण से ही सत्याग्रह का शुरूआत किया। चंपारण की यह धरती पूजनीय है। इसको मैं नमन करता हूं। साथ ही उन्होंने जिले में कराए जा रहे सरकारी योजनाओं का बारी-बारी से जिक्र किया। उक्त कार्यक्रम में डीएम एसपी डीडीसी सहित जिला के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे ।