भागलपुर में पुलिस पदाधिकारी के पुत्री का बदमाशों ने किया अपहरण, घटना के 5 घंटे के भीतर पुलिस ने किया बरामद, एक अपराधी गिरफतार

BHAGALPUR : भागलपुर पुलिस जिला के इशाकचक थाना क्षेत्र में एक बच्ची अपहरण करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना के बाद नाबालिग के परिजन द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गई। जिसके बाद महज पांच घंटे के भीतर तकनीकी जांच के आधार पर यह पता लगा लिया गया की अपहृत बच्ची दुमका जिले अंतर्गत हसडीहा थाना क्षेत्र के गंगवारा में मौजूद हैं।  


मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण स्थानीय थाना प्रभारी द्वारा टीम गठित की गई। जिसे मंगलवार को हसडीहा के लिए रवाना कर दिया गया। टीम द्वारा हसडीहा पुलिस के सहयोग से लड़की को बरामद किया गया। वहीँ एक अपराधी जिसका नाम पवन कुमार है वह भागलपुर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। मौके से दो अपराधी जो इस किडनैपिंग में शामिल थे फरार हो गए। तत्पश्चात भागलपुर पुलिस लड़की व एक अपराधी को लेकर भागलपुर के इशाकचक थाने पहुँच गयी। 

Nsmch
NIHER

गिरफ्त में आये पवन कुमार ने बताया कि मैं निर्दोष हूँ। मेरे मोबाइल से लड़की को फ़ोन किया गया था। जो दो लड़के जिसका नाम अमन कुमार व सोनू कुमार सिंह मेरे घर पर आये और कहा कि देवघर जाना है। थोड़ी देर रुककर तुम्हारे यहाँ फ्रेश होना है। बस ये कहकर मेरे घर आ गए। इतने में पुलिस गाड़ी घुसी और मुझे और लड़की को उठाकर भागलपुर के इशाकचंक थाना ले आयी। मौके से पुलिस गाड़ी को देखकर सोनू एवं अमन जो कि तिलकामांझी विक्रमशिला कॉलोनी  पिता विनोद कुमार सिंह फरार हो गए। 

आरोपी ने बताया की मैं एक प्राइवेट गाड़ी चलाकर अपने परिवार का जीवन यापन करता हूं। वही इस मामले में स्थानीय थानाध्यक्ष इशाक चक थाना ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। ख़बर लिखे जाने तक अपराधी हाजत में बंद था और नाबालिग लड़की पुलिस सुरक्षा में थाने में ही मौजूद थी। उसके परिजनों को थाने बुलाया गया है।

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट