SITAMARHI : सीतामढ़ी में बीती देर रात इंटर में पढ़ रही छात्रा की घर में सोए अवस्था में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना डुमरा थाना क्षेत्र के कैलाशपुरी की बताई जा रही है। मृतिका की पहचान ज्योति कुमारी के रूप में हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे सदर डीएसपी के साथ डुमरा थाना घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
उक्त मामले में जानकारी देते हुए सदर डीएसपी राम कृष्णा ने बताया कि एक ही कमरे में मृतका के साथ उसके दो छोटे भाई और दादा एक ही कमरे में सोए हुए थे। लेकिन पीछे से खिड़की से गोली मारकर उक्त लड़की की हत्या कर दी गई है।
उन्होंने कहा की पुलिस सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है। जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा उक्त मामले में जल्दबाजी करना उचित नहीं होगा। पुलिस परिजनों से पूछताछ में जुटी है।
सीतामढ़ी से अविनाश की रिपोर्ट