पूर्व मुखिया प्रत्याशी की हत्या कर भाग रहे हमलावरों को भीड़ ने दबोचा ... 2 अपराधी की पीट पीटकर हत्या

पूर्व मुखिया प्रत्याशी की हत्या कर भाग रहे हमलावरों को भीड़ न

रोहतास. हत्या कर भाग रहे अपराधियों पर भीड़ का अजीब इंसाफ करने का मामला रोहतास में सामने आया है. भीड़ के हत्थे चढ़े दो अपराधियों की पीट पीटकर हत्या कर दी गई जबकि एक अन्य घायल को अस्पताल में दाखिल कराया गया है. सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के कैलानी मोड़ के पास हुई इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. 

दरअसल, अपराधियों ने पहले पूर्व मुखिया प्रत्याशी सह सेवानिवृत्त सैनिक को गोली मारकर हत्या कर दी. जब वे वहां से भागने लगे तो भीड़ ने अपराधियों को घेर लिया. बाइक सवार 3 अपराधियों ने पूर्व मुखिया प्रत्याशी की हत्या की घटना को अंजाम दिया था. बाद में भीड़ ने तीनों को गोली मारकर भागते समय पकड़ लिया. 

अपराधियों ने पीट पीटकर 2 हमलावरों को मौत के घाट उतार दिया. वहीं एक अपराधी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल का इलाज बिक्रमगंज अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है। 

Nsmch