MUZAFFARPUR : जहां एक तरफ पूरा देश 78 वां स्वाधीनता दिवस धूमधाम के साथ मना रहा है तो वहीं दूसरी तरफ मुजफ्फरपुर जिले के तुर्की थाना में स्वतंत्रता दिवस को लेकर झंडा तोलन हो रहा था। झंडात्तोलन के दौरान बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मनोज कुशवाहा और बसावन भगत समेत दर्जनों गणमान्य लोग वहां मौजूद थे।
इस दौरान झंडा तोलन के समय ही अचानक झंडा गिर गया। लेकिन किसी तरह झंडे को रोका गया। दूसरी सबसे बड़ी भूल की राष्ट्रगान शुरू होते ही झंडा गिरने के साथ ही बीच में राष्ट्रगान को रोक दिया गया और फिर दोबारा जहां से राष्ट्रगान रुका था वहीं से शुरू किया गया।
अब पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके बाद मीडिया के सवाल पर डीएसपी पश्चिम अनिमेष चंद्र ज्ञानी ने कहा की मानवीय भूल हो सकती है। घटना की जांच होगी। अब अगर मानवीय भूल इस तरह से होगी तो एक नहीं दो-दो गलतियां हुई है। इससे यह सवाल लोग सोशल मीडिया पर उठा रहे हैं कि पुलिस कर्मियों की क्या इसकी ट्रेनिंग नहीं दी गई थी या फिर राष्ट्र का अपमान करने का मुजफ्फरपुर पुलिस ने टेंडर ले लिया है।
अब देखना होगा कि पूरे घटनाक्रम में क्या कुछ कार्रवाई प्रशासन के द्वारा की जाती है या फिर पूरे घटना पर लीपापोती हो जाती है। यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। फिलहाल तुर्की थाना के इस वायरल वीडियो से मुजफ्फरपुर पुलिस की भद्द पिट रही है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट