दिन में कहीं चोरी होता है कहकर महिला को थानेदार ने थाने से भगाया... गुहार लगाने पीड़ित महिला पहुंची एसएसपी कार्यालय

दिन में कहीं चोरी होता है कहकर महिला को थानेदार ने थाने  से

BHAGALPUR : एक तरफ जहां प्रशासन शांति बहाल करने के लिए एड़ी चोटी एक कर रहा है। वहीं प्रशासन का दूसरा चेहरा भी सामने आया है। जब महिला के घर चोरी हो गई और वह फरियाद लेकर लोदीपुर थाना पहुंची तो वहां के थानेदार ने साफ तौर पर कह दिया कि दिन में कहीं चोरी होता है।

इतना ही नहीं ऐसा कहते हुए उस महिला को जबरन वहां से भगा दिया गया। थक हार कर वह महिला अपनी गुहार लगाने वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार के कार्यालय पहुंची। 

जहाँ मीडिया से बात करते हुए महिला ने बताया कि मेरे पति पंकज पंडित काम करने के लिए निकले थे। तभी मेरे घर से ₹50000 नगद और ₹50000 के जेवर चोर उड़ा ले गए। मुझे इंसाफ चाहिए।

पीड़ित महिला ने बताया की मेरा परिवार मजदूरी करके अपना घर चलाता है। अब देखने वाली बात यह होगी कि इस पर वरीय पुलिस अधीक्षक क्या संज्ञान लेते हैं ?क्या इस महिला को न्याय मिल पाता है?

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट