छपरा के जिस थाने में पासिंग एजेंट पर दर्ज हुआ मुकदमा, उसी थाना में तैनात दारोगा के साथ ली सेल्फी, तस्वीर सोशल मीडिया में हुआ वायरल

CHAPRA : सारण जिले में अवैध बालू खनन एवं परिवहन के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं। समय समय पर बालू माफियाओं के साथ साथ पुलिसकर्मियों की भी मिलीभगत सामने आती रहती है। वर्तमान में जिले के डोरीगंज थाना में तैनात दारोगा विमलेश कुमार के साथ अवैध बालू लदे ट्रकों को पास कराने वाले एक पासिंग एजेंट द्वारा थाने में जाकर सेल्फी लेना चर्चा का विषय बना हुआ है।

विदित रहे कि कुछ दिन पूर्व डोरीगंज थाना में कार्यरत होमगार्ड के जवानों द्वारा पासिंग एजेंटों के साथ सांठगांठ कर अवैध बालू लदे ट्रकों को पास कराया जाता था। मामले का खुलासा होने पर तीनों होमगार्ड के जवानों को निलंबित कर उनके पास से मिले मोबाइल से प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर लगभग 30 से अधिक पासिंग एजेंटों के खिलाफ डोरीगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। 

Nsmch
NIHER

पिछले हफ़्ते हुए मुकदमे में अभियुक्त बनाए गए एक पासिंग एजेंट रंजन कुमार निवासी डोरीगंज द्वारा मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर थाने में जाकर दारोगा विमलेश कुमार के साथ सेल्फी लेना चर्चा का विषय बना हुआ है। 

पासिंग एजेंट द्वारा थाने में दारोगा के साथ सेल्फी लेने को लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। News4nation वायरल फोटो की पुष्टि नहीं करता है। डोरीगंज एसएचओ सुधीर कुमार ने बताया की भीड़ -भाड़ होने के कारण थोड़ी कोई पहचान पाता है। कोई फोटो खींच लिया होगा।

छपरा से शशि सिंह की रिपोर्ट