पटना में नकली पुस्तकों के गोरखधंधे का खुलासा, पुलिस ने बड़ी संख्या में की किताबें जब्त

पटना में नकली पुस्तकों के गोरखधंधे का खुलासा, पुलिस ने बड़ी

PATNA :  बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आयी है जहां पुलिस ने नकली किताब का धंधेबाजों के खिलाफ कार्रवाई की है। इस दौरान पुलिस ने बड़ी संख्या में नकली किताबें भी बरामद की है। कदम कुआं पुलिस की मानें तो क्षेत्र में प्रिंटिंग प्रेस की आर में नकली किताबों की छपाई और उसे मार्केट तक पहुंचाने का काम चल रहा था। इस छापेमारी में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।

दरअसल भारती भवन के डुप्लीकेट किताबे मार्केट में बेचे जाने की सूचना पर दिल्ली से आई भारती भवन पब्लिकेशन के अधिकारी की टीम ने कदमकुआं थाना पुलिस के सहयोग से छापेमारी हुई है। जहां से पंकज कुमार युवक को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि बिना लाइसेंस के भारती भवन के किताबो की छपाई कर मार्केट में बेची जा रही थी। 

गुप्त सूचना के आधार पर भारती भवन के अधिकारी एवं कदम कुआं थाने की पुलिस ने छापेमारी की है जहां करोड़ों रुपए के नकली किताब बरामद किए गए हैं. यह किताब डुप्लीकेसी का कारोबार कदम कुआं थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर रोड नंबर 10 में किया जा रहा था और यह कई वर्षों से डुप्लीकेट किताब छाप कर मार्केट में बेचा जाता था।

Nsmch

फिलहाल इस नकली गोरखधंधे का मास्टरमाइंड दीपक सर है जो पटना के खेमनीचक का रहने वाला है जिसकी तलाश में छापेमारी जारी है।