बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बारिश ने नगर निगम की खोली पोल, राजधानी की सड़कों पर भरा पानी

बारिश ने नगर निगम की खोली पोल, राजधानी की सड़कों पर भरा पानी

लखनऊ. यूपी के राजधानी लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में भारी बारिश हुई है. इससे कई इलाके में पानी भर गया है. लखनऊ के एलडीए कॉलोनी, आशियाना, सेक्टर एच समेत शहर के कई इलाकों में भारी जलजमाव है. वहीं ये बारिश ने नगर निगम की तैयारियों की भी पोल खोल दी है. राजधानी का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट सिस्टम इस बारिश के सामने फेल हो गया.

मौसम विभाग की चेतावनी के बाद भी नगर निगम ने कोई खास इंतजाम नहीं किया था. बारिश के चलते लोगों के घरों में पानी घुसा गया है. बताया जा रहा है कि लगातार हो रहे पानी से कई इलाकों में जलभराव हो गया है. इससे आम जनजीवन ठप हो गया है. लोग घरों में ही कैद है. इसके चलते लोगों में नगर निगम के खिलाफ नाराजगी है.

वहीं मौसम विभाग ने 16 और 17 सितंबर को भी जोरदार बारिश का अलर्ट किया है. करीब 30 जिलों में जोरदार बारिश होने की संभावना है. लखनऊ, गाजियाबाद, बाराबंकी, सुल्तानपुर, मथुरा, सीतापुर, अयोध्या, मुरादाबाद, शामली, वाराणसी, संभल, बुलंदशहर, बिजनौर, अमरोहा, गोरखपुर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, प्रयागराज में अलर्ट जारी किया गया है.

Suggested News