विपक्षी दलों की महाबैठक का रिजल्ट आउट ! 'नीतीश' को नहीं मिली कोई जिम्मेदारी, नाराज 'केजरीवाल' प्रेस कांफ्रेंस से पहले ही निकल गए..

PATNA: पटना में विपक्षी दलों की महाबैठक खत्म हो गई. बैठक का नतीजा इतना ही निकला कि अगली बैठक शिमला में होगी. कांग्रेस पार्टी अगली बैठक 10-12 जुलाई को शिमला में ऑर्गेनाइज करेगी. पहले यह चर्चा थी कि नीतीश कुमार को विपक्षी गठबंधन के संयोजक पद की जिम्मेदारी दी जा सकती है. लेकिन इस चर्चा पर भी विराम लग गया. नीतीश कुमार को कोई जिम्मेदारी नहीं दी गई। यानि आज की बैठक में सिर्फ इतना ही हुआ कि 15 दलों के 27 नेता बैठक में शामिल हुए. एक और बड़ी बात यह हुई कि संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल मौजूद नहीं रहे. कहा जा रहा है कि वे नाराज हैं. दिल्ली अध्य़ादेश पर कांग्रेस का समर्थन नहीं मिलने से वे नाराज बताए जाते हैं. लिहाजा प्रेस कांफ्रेंस से पहले ही वे निकल गए। प्रेस कांफ्रेंस में नेताओं ने सिर्फ अपनी बातें कहीं. अंत में जब पूछा गया कि संयुक्त विपक्ष का चेहरा कौन होगा..यह सवाल सुनते ही नीतीश-लालू-ममता समेत सभी नेता उठकर चलते बने.
नीतीश बोले- बैठक सफल रही
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि कई पार्टियों की मीटिंग हुई,सबने अपनी बातें रखी. नीतीश कुमार ने कहा कि काफी अच्छी मुलाकात हुई है. एक साथ चलने की सहमति हुई है. अगली मीटिंग कुछ ही दिनों के बाद होगी ताकि आगे का निर्णय हो सके. एक साथ चुनाव लड़ने की आज सहमति हो गई है. लेकिन खड़गे जी एक और मीटिंग करेंगे. हमलोगों ने कहा कि जल्दी मीटिंग करिए, कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि अगले महीने जल्द ही मीटिंग करेंगे. सबलोगों ने माना है कि हमलोग मिल कर चलेंगे. अगली मीटिंग में सीटों के बंटवारे पर चर्चा होगी. वर्तमान सरकार इतिहास को बदलने में लगी है. आज हर चीज, राज्य के बारे में बातचीत हो गई है. अगर किसी राज्य में कोई चुनौती आती है तो हम सबलोग मिलकर चर्चा करेंगे. नीतीश कुमार ने राहुल गांधी से कहा कि हम तो चाहेंगे कि आप भी थोड़ा बोलिए, अच्छा रहेगा कि आप भी बोलिए। हालांकि नीतीश कुमार की बात को राहुल गांधी ने नहीं माना. नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ नेताओं का प्लेन था इसलिए चले गए।
खड़गे बोले..साथ मिलकर लड़ेंगे चुनाव
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि एक होकर चुनाव लड़ने की सहमति बनी है, कॉमन एजेंडा बना है. विपक्ष की अगली बैठक 12 जुलाई को शिमला में हो सकती है. जल्द ही इस बारे में सभी पार्टियों को सूचित कर दिया जायेगा. हमने तय किया है कि बैठ कर एजेंडा बनाएं कि किन-किन चीजों पर हम निर्णय ले सकते हैं. हर राज्यों में हमलोगों को अलग तरह से काम करना पड़ेगा. हर राज्य के लिए अलग स्ट्रेटजी होनी चाहिए। एक होकर, एकजुट होकर 2024 की लड़ाई हमको लड़ना है और भाजपा को सत्ता से बाहर करने का निर्णय लिया गया है. इसमें हमलोग जरूर कामयाब होंगे. हम नीतीश कुमार का धन्यवाद करूंगा.
राहुल बोले...नीतीश जी सारा डिश खिला दिया
राहुल गांधी ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार का सारा डिश खिला दिया है. लिट्टी-चोखा से लेकर गुलाब जामुन तक. उन्होंने कहा कि आज सारे संवैधानिक संस्थानों पर भाजपा-आरएसएस आक्रमण कर रही है. आज विचारधारा की लड़ाई है तो हम सब एक साथ खड़े हैं. थोड़ा अलगाव है लेकिन हमने निर्णय लिया है कि हमलोग एक साथ काम करेंगे. कुछ ही समय में अगली मीटिंग होगी. आज जो हमने बातचीत की उसे और गहराई में ले जायेंगे. यह पूरी गहरी तरीके से आगे बढ़ने जा रही है.
ममता ने केंद्र सरकार पर किया प्रहार
ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर जमकर प्रहार किया. प्रेस कांफ्रेंस में बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि आज पटना में 17 पार्टी की मीटिंग हुई है. हमने कहा था कि पटना में मीटिंग करिए. पहले भी बहुत सारे जन आंदोलन पटना से शुरू हुआ था. दिल्ली में कई मीटिंग हुई लेकिन लाभप्रद नहीं रहा. इसलिए हमने कहा कि पटना से शुरू करो. इसका लाभ मिल रहा है. हम लोग एक हैं,साथ मिलकर लड़ेंगे और हमको विपक्ष मत बोलो. मणिपुर जलने से हमारा भी हाथ जलता है. भाजपा तानाशाही सरकार चला रही है. हमलोगों का इलेक्टेड सरकार है लेकिन राजभवन हस्तक्षेप करती है. जो भी खिलाफ बोलता है, ईडी-सीबीआई लगा देता है. मीडिया को कंट्रोल कर लिया है.
जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि आज हमलोग लोकतंत्र बचाने के लिए यहां बैठे हैं. आज हमारे कश्मीर में लोकतंत्र को कुचला जा रहा है. पांच साल से जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन है. महबूबा मुफ्ती भी इस मुद्दे पर आज हमारे साथ हैं. चार राज्यों में चुनाव होने जा रहे हैं, वो सेमी फाईल है. इसके लिए तैयारी करनी है. अगली बैठक में और भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए जायेंगे.
लालू प्रसाद ने कहा कि भाजपा को बढ़िया से ठीक कर देना है ठोक-पीट कर. तय हुआ है कि अगली बैठक शिमला में होगी. आगे क्या कुछ होगा उस बैठक में तय होगा. एक होकर लड़ना है, देश की जनता बोलती थी कि वोट आपका है लेकिन आपलोगों का वोट बंट जाता है. इसललिए भाजपा सत्ता में आ जाती है. नरेंद्र मोदी अमेरिका गए हैं. इसी नरेंद्र मोदी को अमेरिका ने वीजा देने से मना कर दिया था. देश टूट के कगार पर खड़ा है. आपलोगों को आटा-दाल-चावल का भाव मालूम होगा कि आज क्या दाम है. महंगाई चरम पर है. आज भिंडी साठ रू किलो हो गया है. कर्नाटक में महावीर जी नाराज हो गए और ऐसा मारा कि भाजपा हार गई और कांग्रेस जीत गई। अब हनुमान जी हमलोगों के साथ हैं. इस बार तो तय है कि गए ई..बहुत बुरा हाल होने वाला है नरेंद्र मोदी की. बताइए तो...2000 रू का नोट बंद कर दिया. नोट यही लोग रखे हुए था. एक हजार वाला नोट बद कर 2000 वाला लाया, अब इसे भी बंद कर दिया.
लालू प्रसाद ने राहुल गांधी पर चुटकी ली और कहा कि आप शादी करिए, बढ़िया रहेगा. हमलोग बाराती चलेंगे. आपकी मम्मी कहती थीं कि हमारा बात नहीं मानता है. इसलिए आप तुरंत शादी करिए। लालू की बातों को सुनकर सारे नेता हंसने लगे.