बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

4 नवम्बर को देशभर में रिलीज हो रही बॉलीवुड फिल्म 'धूप छांव' का बिहार से खास कनेक्शन, जानें

4 नवम्बर को देशभर में रिलीज हो रही बॉलीवुड फिल्म 'धूप छांव' का बिहार से खास कनेक्शन, जानें

पटना. दिग्गज अभिनेता राहुल देव स्टारर बॉलीवुड फ़िल्म धूप छाँव आगामी 4 नबम्बर को देश भर में रिलीज हो रही है। पिछले दिनों फ़िल्म का ट्रेलर जी म्यूजिक द्वारा रिलीज किया गया, जिसे खूब पसंद किए जा रहे हैं। फ़िल्म के गाने भी जल्द भी रिलीज होने वाले हैं। लेकिन इस फ़िल्म का बिहार से एक खास कनेक्शन है। इस फ़िल्म का निर्देशन भागलपुर बिहार के मूल निवासी हेमंत शरण हैं। हेमंत पिछले कई वर्षों से मुम्बई में हैं और बतौर सहायक निर्देशक काफी फिल्मे की, जिसमें सुशांत सिंह राजपूत स्टारर डिडेक्टिव व्योमकेश बक्शी, शाहिद कपूर स्टारर आर राजकुमार, फरहान अख्तर की लखनऊ सेंट्रल, इमरान हाशमी की राजा नटवर लाल प्रमुख है।

बतौर निर्देशक धूप छाँव हेमंत की पहली फ़िल्म है और इस मौके पर हेमंत काफी उत्साहित हैं। हेमंत कहते हैं पिछले कई वर्षो की मेहनत आज सफल होते दिख रही है। मैंने यूं तो कई बड़े-छोटे प्रोजेक्ट्स किये लेकिन इस बार का अनुभव काफी बेहतरीन रहा है। राहुल देव, अतुल श्रीवास्तव,अभिषेक दुहान, अहम शर्मा ,समीक्षा,सिमृति जैसे उम्दा कलाकार  सहित मेहनतकश टेक्नीशियन की मदद से इस फ़िल्म का निर्माण हुआ है। मैने भारत के घर घर की कहानी को पर्दे पर उतारा है। उम्मीद है हर दर्शको को ये पसंद आएगी। भागलपुर में पला बढ़ा और पटना में पढ़ा लिखा, बिहार से एक अलग की जुड़ाव है। बहुत जल्द बिहार के एक गंभीर विषय पर एक फ़िल्म करने जा रहा हूँ। इस फ़िल्म से जुड़ी लगभग तमाम औपचारिकताएं पूरी कर ली गईं है बस आधिकारिक घोषणा बांकी है।

फिल्म ‘धूप छांव’ का निर्माण फॉरएवर बिग एंटरटेनमेंट ने किया है और प्रोडक्शन हेमन्त शरण की ही कंपनी सेवन विंग फिल्म्स प्रोडक्शन द्वारा किया गया है। इस फ़िल्म में अभिनेता राहुल देव, अभिषेक दुहान, स्मृति बथिजा, समीक्षा भटनागर, अहम शर्मा के अलावे अतुल श्रीवास्तव, राहुल बग्गा, शुभांगी लतकर, आशीष दीक्षित, आर्यन बजाज, शैलेन इत्यादि भी महवपूर्ण भूमिका में हैं। कोरियोग्राफर जीत सिंह, एसोसिएट प्रोड्यूसर शैलेन्द्र सहोरा व संगीतकार अमिताभ रंजन, नीरज श्रीधर व काशी रिचर्ड हैं तथा बॉलीवुड के दिग्गज गायक कैलाश खेर, जावेद अली, अन्वेषा, भूमि त्रिवेदी, सलमान अली और अरुण देव यादव ने इस फिल्म के गानों में अपनी आवाज दी है। मीडिया कंसल्टेंट सर्वेश कश्यप हैं।

Suggested News