महावीरी मेले में लगा झूला टूटकर गिरा नीचे, हादसे में 25 से ज्यादा लोग घायल, मेले में मच गई अफरा तफरी

SIWAN : बड़ी खबर सीवान जिले गोरेयाकोठी प्रखण्ड के सानी बसंतपुर में गांव में चल रहे महावीरी मेले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब मेले में लगा आकाश झूला टूट गया। जिसमें 25 लोग गिरकर घायल हो गए है। जैसे ही हादसा हुआ, मेले में लोगों की चीख पुकार मच गई।
देर रात की घटना
बता दें कि लोग मेले का आनंद ले रहे थे, इसी दौरान करीब 11:30 बजे के आसपास टावर झूला टूटकर गिर गया. आवाज इतनी तेज हुई कि मेले में सन्नाटा पसर गया. कुछ देर के लिए भगदड़ जैसे स्थिति हो गई. जैसे ही लोगों को पता चला कि झूला टूटा है, बचाने के लिए सभी लोग दौड़ने लगे
बताया जा रहा है कि 20-25 लोग घायल हुए हैं, जिसमें 12 से ज्यादा लोगों को गंभीर चोट लगी है. सभी को आनन-फानन में इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कई लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया है. सूचना मिलने के ।बाद पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है. हालांकि इस घटना में अभी तक कितने लोग और घायल हैं, इसकी प्रशासनिक पुष्टि नहीं हो पाई है.
बता दें कि गोरियाकोठी प्रखंड के सानी बसंतपुर में बड़े पैमाने पर मेले का आयोजन होता है. मेले में आसपास के गांव के लोग घूमने आते हैं।