KHAGDIYA : खगड़िया जिले के मोरकाही थाना इलाके के माड़र गांव के शर्मा टोला में एक किशोरी ने गले में फंदा लगाकर सुसाइड कर ली है। पुलिस ने करीब 13 साल की सोनी कुमारी का शव उसके घर से बरामद किया है। इधर मृतक के पिता का कहना है कि बच्ची मानसिक रूप से बीमार थी।

घटना के समय घर पर कोई नहीं था। हालांकि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लाश को सदर अस्पताल भेज दिया है।मोरकाही थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने कहा कि घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो रहा है।मामले में यूडी केस दर्ज होगा।