बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गया में आयोजित एनसीसी के दस दिवसीय कंबाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैंप का हुआ समापन, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में खूब झूमे दर्शक

गया में आयोजित एनसीसी के दस दिवसीय कंबाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैंप का हुआ समापन, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में खूब झूमे दर्शक

GAYA : बोधगया में 6 बिहार बटालियन एनसीसी गया द्वारा निगमा मोनिस्ट्री में आयोजित 11 वीं कंबाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैंप का सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सफलतापूर्वक समापन हो गया। इस मौके पर गया ग्रुप मुख्यालय के कमांडर ब्रिगेडियर राम नरेश, 6 बिहार बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल पंकज कुमार (कीर्ति चक्र), एडम अधिकारी कर्नल एमके शुक्ला, 27 बिहार बटालियन एनसीसी कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अमर पारकर,एडम अधिकारी कर्नल चौहान, 5 बिहार बटालियन एनसीसी कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनु तिवारी, ओटीए, गया कर्नल मिताली मधुमिता(सेना मेडल),लेफ्टिनेंट कर्नल सुनीता गांगुली,सुबेदार मेजर अमलेंदु मंडल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

इस कैंप ने शारीरिक प्रशिक्षण और ड्रिल ने कैडेट्स को अपनी सहनशक्ति,ताकत और समग्र व्यक्तित्व में सुधार करने में मदद की। इसके अलावा कैडेट्स को मैप रीडिंग, हथियार प्रशिक्षण, फील्ड क्राफ्ट, आपदा प्रबंधन, प्राथमिक चिकित्सा और जीवन रक्षा जैसे विषयों पर प्रशिक्षित किया गया। शिविर के दौरान एनसीसी कैडेट्स ने समाज को वापस देने के मूल्य को सीखा। फायर,ट्रैफिक और साइबर-क्राइम विभागों के अधिकारियों द्वारा व्याख्यान ने कैडेट्स को मूल्यवान ज्ञान प्राप्त करने में मदद की। 

इसके अलावा कैडेट्स को व्यक्तित्व विकास, सेना भर्ती कार्यालय गया द्वारा आयोजित वार्ता में कैडेटों को भारतीय सेना में भर्ती होने के टिप्स दिए गए। शिविर के अंतिम दिन, कैडेटों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान बिहार के सांस्कृतिक पर नृत्य संगीत प्रस्तुत कैडेटों ने किया। जिसके बाद पुरस्कार वितरण और पारंपरिक भोज ‘बड़ा-खाना’हुआ। वही गर्ल्स कैडेट ने बताया कि मुझे 6 बिहार बटालियन के कैंप में आकर बहुत अच्छा लगा। यहां का खान-पान रहन-सहन बहुत ही बढ़िया था। इसके लिए सभी अधिकारियों व पीआई स्टाफ को धन्यवाद करते हैं कि हमलोगों को दूर रहकर भी एहसास नहीं होने दिया की घर से दूर है। 

मौके पर सूबेदार सुंदर सिंह, प्रमोद कुमार, राकेश प्रसाद, नयाब सूबेदार अरविंद शर्मा, विक्रम सिंह, बीएचएम कानाराम, सीएचएम रंजय, अनंजय कुमार,करतार,राहुल, एनसीसी अधिकारी भुवन कुमार गुप्ता,मीनू कुमारी,जीसीआई सुप्रिया रंजन,विरेन्द्र कुमार सिंह, शहाबुद्दीन,रवि कुमार,अनिल सिंह, राजकुमार सहित एनसीसी कैडेट्स मौजूद थे।

Editor's Picks