“हमारा नाम ही काफी है” गाने की धुन पर कार के बोनट पर हथियार से केक काटते युवक का वीडियो हुआ वायरल, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

Jahanabad: बिहार सरकार द्वारा कुछ दिन पहले ही सभी पुलिस पदाधिकारियों को पत्र माध्यम से सूचित किया है था कि कोई भी व्यक्ति शादी समारोह बर्थडे पार्टी या किसी तरह के कार्यक्रम में सरकारी और गैर सरकारी हथियार लहराते हुए पकड़े जाते हैं, तो उनके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी, लेकिन सरकार के आदेश के बाद भी हथियार लहराने के परंपरा खत्म नहीं हो रही है। ऐसा ही एक मामला जहानाबाद से सामने आया है। जहां एक युवक अपने बर्थडे पार्टी में हथियार से केक काट कर सराकर को खुली चुनौती दे रहा है।
दरअसल, सोशल मीडियी पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवक हाथ में हथियार लेकर गाड़ी के बोनट पर खड़ा होकर केक काट रहा है। वहीं उसके कुछ साथी भी उसके साथ हैं जो इस दौरान गाने के धुन पर थिड़क रहे हैं। वायरल वीडियो जहानाबाद के काको थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। हालांकि न्यूज फॉर नेशन इस वीडियो पुष्टि नहीं करता है।
बता दें कि, वायरल वीडियो जिले के काको थाना क्षेत्र के नगर पंचायत स्थित मध्य विद्यालय के मैदान का है। जहां स्थानीय युवक द्वारा इस तरह का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला गया है। वहीं इस वीडियो के वायरल होने से यह हो रहा है कि हथियार लहराने के शौकिनों के भीतर कानून का डर नहीं रह गया है।
वहीं ऐसे लोग कानून, पुलिस और सजा की प्रवाह किए बिना इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। वायरल वीडियो ने पुलिस को ना सिर्फ खोली चुनौती दी है वहीं इस मामले ने पुलिस को परेशान भी कर दिया है। वहीं अब एसपी के आदेश पर वीडियो में दिख रहे युवक की तलाश की जा रही है।