इंतजार खत्म, अप्रैल में पटना से हटिया के बीच चलेगी वंदे भारत, रूट और समय तय, सिर्फ तारीख तय होने का इंतजार

PATNA : पटना में वंदे भारत ट्रेन का इंतजार दो साल से किया जा रहा है। अब अप्रैल माह में यह इंतजार खत्म होने जा रहा है। देश की सबसे तेज चलनेवाली ट्रेन की पटना से शुरू करने को लेकर रेलवे ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। जहां पहले यह अनुमान लगाया जा रहा था कि पटना-नई दिल्ली के  बीच यह ट्रेन आरंभ हो सकती है। लेकिन रेलवे ने इन अनुमान से अलग वंदे भारत को पटना-हटिया के बीच आरंभ शुरू करने का फैसला किया है। इस लोकप्रिय और कई सुविधाओं से लैस ट्रेन  पटना से वाया गया होते हुए हटिया पहुंचेगी 

सप्ताह में छह दिन चलेगी

वंदे भारत को सप्ताह में छह दिन चलेगी। वंदे भारत ट्रेन सुबह जनशताब्दी के बाद पटना से खुलेगी। वहीं, दोपहर में हटिया से पटना के लिए रवाना होगी। इससे पटना और रांची के बीच का सफर कम समय में पूरा हो सकेगा। इस दौरान वंदे भारत ट्रेन पटना से खुलने के बाद जहानाबाद, गया, कोडरमा, हजारीबाग टाउन, बड़काकाना, टाटीसिल्वे और रांची रुकते हुए हटिया पहुंचेगी। वहीं, हटिया से आने के दौरान भी यही रूट रहेगा। 

पीएम दिखाएंगे हरी झंडी

सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर इसको रवाना करेंगे। उद्घाटन की तिथि मिलते ही परिचालन की सूचना सार्वजनिक की जाएगी। इसके बाद यात्री सफर के लिए आरक्षण करा पाएंगे।

Nsmch
NIHER

नए रूट पर पहली बार दौड़ेगी ट्रेन

फिलहाल रेलवे के अधिकारी जानकारी साझा करने से कतरा रहे हैं। वंदे भारत ट्रेन को कोडरमा से टाटीसिल्वे के बीच नवनिर्मित लाइन से चलाया जाएगा। इससे पटना और हटिया के बीच लगभग 70 किलोमीटर की दूरी कम होगी। राजेंद्र नगर टर्मिनल पर वंदे भारत एक्सप्रेस का रख-रखाव किया जाएगा।

ये रहेगी टाइमिंग
 वंदे भारत ट्रेन पटना से सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर खुलेगी और दोपहर में एक बजकर 45 मिनट पर हटिया पहुंचेगी। वहीं हटिया से दोपहर में ढाई बजे चलेगी और रात सवा 9 बजे पटना पहुंचेगी। इसकी अधिकतम स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा तय है। मगर शुरुआत में इसे कम रफ्तार से चलाया जाएगा। शुरु में पटना से हटिया पहुंचने में 7 घंटे लगेंगे। पूरी क्षमता से चलने लगेगी तो 4 से 5 घंटे का समय ही लगेगा।