बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

खत्म होगा 10 दिन का इंतजार: बिहार पंचायत चुनाव के छठे चरण के वोटों की गिनती आज, बढ़ गई है प्रत्याशियों के दिल की धड़कनें

खत्म होगा 10 दिन का इंतजार: बिहार पंचायत चुनाव के छठे चरण के वोटों की गिनती आज, बढ़ गई है प्रत्याशियों के दिल की धड़कनें

PATNA : बिहार पंचायत चुनाव में छठे चरण में वोटों के गिनती के लिए प्रत्याशियों के दस दिन का इंतजार आज खत्म होने जा रहा है। इन दस दिनों में दिवाली औ छठ जैसे त्योहार थे। अब तीन नंवबर को हुए मतदान का  आज काउंटिंग है। सुबह आठ बजे से वोटों की काउंटिंग शुरू हो गई है। अब देखना है यह है इस चुनाव में किन प्रत्याशियों की दिवाली सही साबित हुई और किनका दिवाला निकला। वहीं किन प्रत्याशियों का छठी मइया का आशीर्वाद मिला है। 

बता दें पंचायत चुनाव के छठे चरण (Sixth Phase Polling) में 37 जिलों के 57 प्रखंडों में आज और कल मतगणना होगी. छठ महापर्व के बाद एक बार फिर पंचायत चुनाव को लेकर सूबे में गहमा-गहमी और बढ़ने की संभावना है. मतगणना को लेकर प्रत्याशियों की धड़कन तेज होने लगी है. लंबे चुनाव प्रचार के बाद प्रत्याशियों की नजर अब काउंटिंग पर टिकी है. उन्हें मतदाताओं के फैसले का इंतजार है. इधर, चुनाव आयोग ने मतगणना को लेकर सभी संबंधित जिलों में तैयारी पूरी कर ली है. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.

छठे चरण में पदों की कुल संख्या 26 हजार 200 है, जिसमें ग्राम पंचायत के सदस्य के 11,592 पद हैं। मुखिया के 848 पद हैं, पंचायत समिति सदस्य के 1186, जिला परिषद् सदस्य के 134 , ग्राम कचहरी पंच के 11592 और सरपंच के 848 पद हैं। इस चरण में चुनाव लड़नेवाले कुल उम्मीदवारों की संख्या 94188 है। पुरूष उम्मीदवारों की संख्या 43 हजार 840 है तो महिला उम्मीदवारों की संख्या 50348 है।

पदवार उम्मीदवारों की संख्या की बात करें तो ग्राम पंचायत सदस्य पद पर 53 हजार 192 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसके अलावा मुखिया पद पर 6976 उम्मीदवार मैदान में हैं। पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 7844 उम्मीदवार मैदान में हैं। जिला परिषद् सदस्य पद पर 1378 उम्मीदवार, ग्राम कचहरी पंच पद पर 19 हजार 633 उम्मीदवार मैदान में है। ग्राम कचहरी सरपंच के पद पर 5 हजार 165 उम्मीदवार मैदान में हैं।

3540 पदों पर निर्विरोध हो चुका है निर्वाचन

छठें चरण की सीटों पर 3540 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। ग्राम पंचायत सदस्य पद पर 135 उम्मीदवार, ग्राम कचहरी पंच पद पर 3403 , ग्राम कचहरी सरपंच पद पर 1 और पंचायत समिति सदस्य के 1 सीट पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है।

नवादा में कल भी होगी काउंटिंग

नवादा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 के छठे चरण के तहत शनिवार व रविवार को सिरदला व मेसकौर प्रखंडों के वोटों की गिनती होगी। सिरदला प्रखंड के 15 व मेसकौर प्रखंड के 10 ग्राम पंचायतों के अलग-अलग छह पदों पर 3 नवंबर को मतदान संपन्न हुआ था। बता दें कि सिरदला में मुखिया उम्मीदवार 120, पंचायत समिति 137, सरपंच 92, वार्ड सदस्य 919, पंच 252, जिला परिषद के 16 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं। वहीं मेसकौर में मुखिया उम्मीदवार 84, पंचायत समिति 94, सरपंच 51, वार्ड सदस्य 589, पंच 226, जिला परिषद के 11 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं।


Suggested News