नगर निगम के खोदा गया मौत का कुआं! खुले नाले में गिरी तेज रफ्तार कार, जल समाधि लेने से बचा परिवार

CHHAPRA : छपरा में नगर निगम की लापरवाही के कारण एक परिवार को अपनी जान गंवानी पड़ जाती । यहां खुले खनुआ नाला में एक कार जा गिरी ।क्योंकि कार चालक बाहर का था और उसे इस बात का अंदाजा नहीं था कि खनुआ नाला पूरी तरह से खुला हुआ है और यह मौत का कुआं बना हुआ है और इसी मौत के कुएं में आज एक पूरा परिवार का जल समाधि हो जाती।

 गौरतलब है कि छपरा शहर में खंनुआ नाला को पाट कर सड़क बनाया जा रहा है और इसके सड़क बनाने के क्रम में कुछ हिस्सों को खुला छोड़ दिया गया है ।इसी में आज अचानक एक कार जा गिरी। वह तो ऊपर वाले का शुक्र था कि परिवार के सभी सदस्य सकुशल बच गए नहीं तो आज इनकी यहीं पर जल समाधि हो जाती। गौरतलब है कि बुडको द्वारा यह काम किया जा रहा है और कई सालों से इस पर काम चल रहा है। लेकिन आज भी खनुआ नाला का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है और इसके जीर्णोद्धार के लिए अभी तक करोड़ों रुपए खर्च किए जा चुके हैं और आगे भी कई करोड़ रुपए इसके जीर्णोद्धार के लिए लगाए जा रहे हैं।

 लेकिन इन सबके बीच आज एक परिवार मौत के मुंह में जाने से बाल-बाल बचा है । इसको लेकर उस परिवार में तो आक्रोश है ही साथ में लोगों में भी काफी रोष है। क्योंकि वर्षों से काम किया जा रहा है और आज तक इसका जीर्णोद्धार का काम पूरा नहीं किया जा सका है। इस पर बनी हुई सैकड़ो दुकानों को तोड़ दिया गया है । लेकिन उसके बाद फिर यह काम शिथिल पड़ चुका है। वुडको द्वारा  इस काम में बराबर खानापूर्ति की जा रही है। 

Nsmch
NIHER

जब भी जिले में नए जिलाधिकारी आते हैं बुडको के अधिकारी के साथ खनुआ नाला का निरीक्षण करते हैं। लेकिन उसके बाद फिर भी मामला टांय टांय फिस हो जाता है और बुडको के अधिकारी चैन की बंसी बजाते हैं। प्रत्येक वर्ष बरसात में छपरा शहर की जनता जल जमाव से कराहती है मगर जिला प्रशासन को कोई फर्क नहीं पड़ता