मन की बात से हुआ देश को जगाने का काम, बिहार भाजपा के आयोजन में जुटे हजारों लोग

पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात के अवसर पर भाजपा की ओर से पटना में विशेष आयोजन किया गया. इस अवसर पर मन की बात के सभी 100 एपिसोड का संकलन जारी किया गया. बिहार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी, पूर्व मंत्री रविशंकर प्रसाद, मंगल पांडेय, नितिन नवीन आदि ने संकलन का लोकार्पण किया. इस अवसर पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पीएम मोदी 9 साल से मन की बात कर रहे हैं. इसमें आज तक एक भी राजनीति की कोई बात नहीं हुई है. किसी की आलोचना नहीं की है. इसने देश को जगाना, देश को संभालना, सौहार्द पैदा करने की पहल हुई.

उन्होंने कहा कि मन की बात का ही असर है कि आज बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कितना आगे बढ़ गया है. सबसे बड़ी बात यह है कि आज चीन से भारत में खिलौनों का आना 96% कम हो गया है क्योंकि यह मन की बात में प्रधानमंत्री मोदी ने अपील की थी. देश जागा है. पर्यावरण, जलवायु जैसी मुद्दे को उठाया गया. उन्होंने बिहार के मधुबनी पेंटिंग की चर्चा की. इसी तरह कोरोना काल के दौरान उन्होंने कई प्रेरणात्मक बातें की.  उन्होंने रेल के ड्राइवर और एक विमान के पायलट से बात की. 

इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एक साथ मन की बात को सुना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात का 100वां एपिसोड रविवार को देश भर में भव्यता से आयोजित किया गया. इसे विशेष बनाने के लिए कई प्रकार की तैयारी की गई. इसमें टीवी चैनलों, निजी रेडियो स्टेशनों और सामुदायिक रेडियो सहित एक हजार से अधिक प्लेटफॉर्म पर ब्रॉडकास्ट होने के साथ ही संयुक्त राष्ट्र के न्यूयॉर्क स्थित हेडक्वार्टर पर भी 100वां एपिसोड लाइव ब्रॉडकास्ट गया है. 

Nsmch

प्रधानमंत्री ने कहा, मन की बात कार्यक्रम नहीं, यह मेरे लिए आस्था,पूजा और व्रत है. जैसे लोग ईश्वर की पूजा करने जाते हैं तो प्रसाद की थाल लाते हैं. मन की बात ईश्वर रूपी जनता जनार्दन के चरणों में प्रसाद की थाल जैसे है. उन्होंने कहा, आपके पत्र पढ़ते हुए कई बार मैं भावुक हुआ, भावनाओं से भर गया, भावनाओं में बह गया और खुद को फिर संभाल भी लिया। आपने मुझे 'मन की बात' के 100वें एपिसोड पर बधाई दी है, लेकिन मैं सच्चे दिल से कहता हूं, दरअसल बधाई के पात्र तो आप सब 'मन की बात' के श्रोता हैं, हमारे देशवासी हैं।

कई बार यकीन नहीं होता कि 'मन की बात' को इतने महीने और इतने साल गुजर गए। हर एपिसोड अपने-आप में खास रहा। 'मन की बात' में पूरे देश के कोने-कोने से लोग जुड़े, हर आयु वर्ग के लोग जुड़े। आज देश में Tourism बहुत तेजी से Grow कर रहा है। हमारे ये प्राकृतिक संसाधन हों, नदियां, पहाड़, तालाब या फिर हमारे तीर्थ स्थल हों, उन्हें साफ़ रखना बहुत ज़रूरी है। ये Tourism Industry की बहुत मदद करेगा।