बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सभी छूटे बसावटों एवं लाभुकों को नल जल एवं गली नाली पक्की करण करने का काम शीघ्र होगा पूरा : सम्राट

सभी छूटे बसावटों एवं लाभुकों को नल जल एवं गली नाली पक्की करण करने का काम शीघ्र होगा पूरा : सम्राट

PATNA :  सरकार सात निश्चय के तहत मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना एवं मुख्यमंत्री गली नाली पक्की करण निश्चय योजना का लाभ ग्रामीण क्षेत्र के सभी बसावटों को पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित है । इसके लिए सरकार ने 20 घरों से ऊपर के अनाच्छादित क्षेत्रों / बसावटों को चिन्हित करने का सर्वेक्षण भी करा लिया है। यह बात पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही।

 हर घर नल का जल एवं हर घर पक्की गली नाली  योजनाअंतर्गत छूटे हुए घरों /  बसावटों को 15वें वित्त आयोग की टाइड अनुदान की प्रथम 30% करनांकित राशि एवं षष्टम राज्य वित्त आयोग की विकास निधि एवं सामान्य निधि की राशि से आच्छादित किया जाएगा। साथ ही इसी योजना अंतर्गत सार्वजनिक कुओं का जीर्णोद्धार एवं उसके बगल में सोख्ता निर्माण का कार्य किया जाएगा ।

अंत में श्री चौधरी ने सभी योजना क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण इकाई को उक्त योजना के आच्छादन में कड़ाई से अनुपालन का निर्देश दिया है।

Suggested News