समस्तीपुर के युवक ने पंजाब से मंगाई अनोखी कार, देखने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़, पढ़िए पूरी खबर

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में आज एक अनोखी कार पहुंची। इस अनोखी कार को देखने के लिए लोगों का हुजूम टूट पड़ा। आपको बताते चलें कि यह अनोखी कार पंजाब से ट्रांसपोर्ट के माध्यम से मुजफ्फरपुर लाया गया था। गाड़ी के मालिक मूल रूप से समस्तीपुर जिला के रहने वाले हैं।

 

उन्होने गाड़ी को ट्रांसपोर्ट से रिसीव किया और अपने साथ गाड़ी को लेकर समस्तीपुर जाने को निकले थे। तभी उस गाड़ी को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा और लोग उसकी एक झलक पाने को बेताब थे। आपको बताते चलें कि इस तरह की गाड़ी अंग्रेज के जमाने में हुआ करती थी। जिसके बाद एक बार फिर इस तरह की कार अब मुजफ्फरपुर के शहर में देखने को मिली हैं। 

Nsmch
NIHER

इस मामले को लेकर हमने गाड़ी मालिक से बातचीत कि तो उन्होंने बताया कि इस गाड़ी को पंजाब में मॉटीफाई किया गया है और तकरीबन 12 लाख रुपए की लागत इस गाड़ी पर आई है। 

उन्होंने कहा की इसको पंजाब से ट्रांसपोर्ट के माध्यम से मुजफ्फरपुर लाया गया है। आज ट्रांसपोर्ट से रिसीव करने के बाद अपने साथ लेकर गाड़ी को समस्तीपुर अपने घर जा रहे हैं। इस दौरान वह काफी खुश भी दिख रहे थे। 

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण शर्मा की रिपोर्ट