नालंदा में मोबाइल दुकान में चोरी, चोरों ने गायब किये एक लाख के सामान

NALANDA : नालंदा में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ऐसी घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं. इसी कड़ी में अपराधियों ने जिले में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने मोबाइल दुकान का करकट कटकर 20 हज़ार रूपये गायब कर दिए. वहीँ करीब एक लाख रूपये के सामान की चोरी भी कर ली है.
घटना लहेरी थाना इलाके के कमरुद्दीनगंज मोहल्ले की बताई जा रही है. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. वहीँ स्थानीय लोग पुलिस की गश्ती पर भी सवालिया निशान खड़ा कर रहे हैं.
लोगों ने कहा की पुलिस गश्त करती तो इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है. इसके पहले भी इलाके में चोरी की कई घटनाएं हो चुकी है. लेकिन अपराधी अभी तक पुलिस की गिरफ्त में बहिन आये हैं.
नालंदा से राज की रिपोर्ट