बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना में कंटेनमेंट जोन की संख्या में आई कमी,इन 2 इलाकों को प्रतिबंधित क्षेत्र से किया गया अलग

पटना में कंटेनमेंट जोन की संख्या में आई कमी,इन 2 इलाकों को प्रतिबंधित क्षेत्र से किया गया अलग

Patna : पटना  के नए इलाकों में कोरोना के प्रसार के बीच राजधानीवासियों के लिए एक थोड़ी राहत वाली खबर सामने आई है। राजधानी पटना के कंटेनमेंट जोन की संख्या में कमी है। 

पहले पटना में जहां 16 कंटेनमेंट जोन थे, उसकी संख्या थोड़ी कमी आई है। 16 कंटेनमेंट जोन में शामिल 2 इलाकों में पिछले 21 दिनों से कोई भी नया मामल सामने नहीं आने के बाद उसे कंटेनमेंट जोन से हटा लिया गया है। इसके साथ अब कुल कंटेनमेंट जोन की संख्या 14 है। 

पहले 16 कंटेनमेंट जोन में जो इलाके शामिल थे वे इस प्रकार हैं....

1.खाजपुरा बिचली गली, पाटलिपुत्रा अंचल, वार्ड नंबर 4

2.सुल्तानगंज  बांकीपुर अंचल, प्रिंस टोला मेवा साव लेन ,वार्ड नंबर 50

3.आदर्श कॉलोनी ,रोड नंबर 5 पटेल नगर(पूर्वी) शास्त्रीनगर

4.नगर परिषद फुलवारी शरीफ अंतर्गत हाई स्कूल पानी टंकी के सामने पंडित जी की गली, खगौल रोड फुलवारी शरीफ

5.मानसरोवर अपार्टमेंट, मीठाकुआं रोड भट्टापर धनौत, थाना रूपसपुर, दानापुर

6.नौबतपुर प्रखंड अंतर्गत पंचायत नवटी ग्राम शंभुकुड़ा

7.चाणक्यपुरी मछली गली राजा बाजार पटना

8.अशोका टावर के सामने मछली गली राजा बाजार पटना

9.बीपीएससी बेली रोड के पास अवस्थित स्लम एरिया पटना

10.फुलवारी गुमटी ,बिरला कॉलोनी एफसीआई रोड रूपसपुर थाना,  प्रखंड दानापुर पटना।

11.हाउस नंबर 101 रोड 01ई,  न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी पटना

12.गिरजा पथ प्रतिमा अपार्टमेंट के पास जक्कनपुर पटना

13.रोड नंबर 4, फाइनेंस डिपार्टमेंट कॉलोनी राजीव नगर पटना

14.ग्राम महाराजगंज बगलापुर पंचायत चक्र चेचौल थाना नौबतपुर प्रखंड नौबतपुर अनुमंडल दानापुर पटना

15.दुर्गा आश्रम गली, प्रेम भवन के पास, शास्त्री नगर पटना

16.रोड नंबर 3, शिवनगर, बाईपास रोड खेमनीचक बाईपास पटना

वहीं अब आदर्श कॉलोनी पश्चिमी पटेलनगर रोड नंबर 5 पटना सदर और खगौल रोड, हाई स्कूल पानी टंकी के सामने पंडित जी की गली, खगौल रोड, फुलवारी शरीफ में पिछले 21 दिनों से कोई नया मामला सामने नहीं आने के बाद इन दोनों इलाकों को कंटेनमेंट जोन से अलग कर दिया गया है। 

विवेकानंद की रिपोर्ट

Suggested News