PATNA : बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा शिक्षक भर्ती परीक्षा को बेहतर ढंग से संचालित करने के बाद अब दूसरे चरण की परीक्षा की तैयारियों में जुट गया है। बिहार में दूसरे चरण में से शिक्षकों के 1,22,286 पद भरे जायेंगे। जिसके लिए अब आयोग ने परीक्षा की तिथि भी जारी कर दी है। बीपीएससी के अनुसार शिक्षक नियुक्ति के दूसरे चरण की परीक्षा सात दिसंबर से 16 दिसंबर के बीच होगी। इस दौरान सात, आठ, नौ, 10, 14, 15 व 16 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से 2:30 बजे तक विभिन्न जिलों में स्थित परीक्षा केंद्रों पर एक पाली में आयोजित की जायेगी।
पहले चरण के बचे सीटों के लिए भी होगी परीक्षा
इसमें शिक्षा विभाग से 69,706, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अंतर्गत कुल 916 शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों के पदों, पहले चरण शिक्षक नियुक्ति से बचे हुए 50,263 और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत कुल 1401 पद शामिल है. दूसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति की परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 25 नवंबर है। अभ्यर्थियों का सेंटर उनके गृह जिले में नहीं होगा, लेकिन आसपास के जिले में देने का प्रयास किया जायेगा
अब तक छह लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन
शिक्षक नियुक्ति के दूसरे चरण में गुरुवार दोपहर तीन बजे तक कुल 6,15,337 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया. इनमें से 6,09,951 अभ्यर्थियों ने परीक्षा शुल्क का भुगतान भी कर दिया है, जबकि 5386 को अभी परीक्षा शुल्क का भुगतान करना है. पंजीकरण करने वाले और परीक्षा शुल्क का भुगतान करने वाले अभ्यर्थियों में से 5,85,260 ने आवेदन भी कर दिया है। बता दें कि पहले चरण में लगभग आठ लाख परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।
अभ्यर्थियों का रखा ख्याल
पहले चरण की परीक्षा के दौरान कई ऐसी शिकायतें सामने आई थी कि अभ्यर्थी समय पर सेंटर पर नहीं पहुंच पाए। जिस पर आयोग ने इस बार पूरा ख्याल रखा है कि किसी को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। आयोग ने सिर्फ इस बार परीक्षा को सिर्फ एक पाली में कराने का फैसला लिया है। बल्कि परीक्षा का समय भी सुबह की जगह दोपहर में रखा है। ताकि सभी अभ्यर्थी सेंटर तक पहुंच सकें।
इस तिथि को इन विषयों की होगी परीक्षा
सात दिसंबर : संगीत, कला (पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग वर्ग नौ से 10वीं व एससी-एसटी कल्याण विभाग वर्ग छठी से 10वीं के लिए)
आठ दिसंबर: हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, समाजिक विज्ञान, संस्कृत, उर्दू, अरबी, फारसी, बांग्ला, ललित कला, शारीरिक शिक्षा, मैथिली, संगीत एवं कंप्यूटर (शिक्षा विभाग वर्ग नौवीं से 10वीं, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग वर्ग नौवीं से 10वीं-संगीत, कला विषय को छोड़कर व एससी-एसटी कल्याण विभाग वर्ग छठी से 10वीं संगीत, कला विषय को छोड़कर)
नौ दिसंबर: गणित एवं विज्ञान, सामाजिक विज्ञान (शिक्षा विभाग छठी से आठवीं विषय भाषा हिंदी एवं अंग्रेजी) व एससी-एसटी कल्याण विभाग वर्ग छठी से आठवीं तक
10 दिसंबर: अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, उर्दू (शिक्षा विभाग छठी से आठवीं) o 14 दिसंबर: प्रधानाध्यापक पद के लिए पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग व अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग
15 दिसंबर: वर्ग एक से पांचवीं सभी विषय (सामान्य, उर्दू, बांग्ला) शिक्षा विभाग व अनुिसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग
16 दिसंबर: वर्ग 11वीं से 12वीं सभी विषय (शिक्षा विभाग, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग और एससी-एसटी कल्याण विभाग )