न नौकरी न रोजगार है, इफ्तार पर इफ्तार है ! RCP सिंह का तंज...बिहार में बहार है, नीतीशे कुमार है....

PATNA : बिहार में हिंसा की घटनाओं के बीच जिस तरह से सत्ता में बैठी पार्टियों द्वारा इफ्तार पार्टी देने की होड़ लगी हुई है, उसको लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। पहले भाजपा, फिर उपेंद्र कुशवाहा की रालोजद और अब जदयू के पूर्व अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने इफ्तार पार्टियों को लेकर सवाल उठा दिए हैं। उन्होंने नीतीश कुमार की इफ्तार पार्टी पर अपने अंदाज तंज कसते हुए कहा है कि बिहार में न तो नौकरी है, न रोजगार है। लेकिन बिहार में नीतीश कुमार की सरकार में लगातार इफ्तार पार्टी की बहार चल रही है।
आरसीपी सिंह ने ट्विटर पर शायराना अंदाज में लिखा है कि बिहार में बहार है, इफ़्तार पर इफ़्तार है! न नौकरी न रोज़गार है , इफ़्तार पर इफ़्तार है ! लूट और मार है , इफ़्तार पर इफ़्तार है ! किसान परेशान है , मौसम की मार है , इफ़्तार पर इफ़्तार है ! नीतीशे कुमार है !
बता दें कि पिछले चार पांच दिनों से लगातार महागठबंधन की विभिन्न पार्टियों की तरफ से इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कांग्रेस के बाद जदयू और बीते रविवार को राजद ने इफ्तार का आयोजन किया था। इस दौरान नीतीश कुमार भी इन पार्टियों में शामिल हुए थे।वहीं सासाराम और बिहार शरीफ में हुए हिंसा के बाद भाजपा और रालोजद के साथ प्रशांत किशोर की जन सूराज लगातार इन इफ्तार पार्टियों का विरोध कर रही है।