RCP सिंह का कोई अस्तित्व नहीं...और वो हमारे नेता के अस्तित्व खत्म होने का प्रमाण-पत्र बांट रहे, JDU ने BJP के 'रामचंद्र' पर बोला बड़ा हमला

PATNA: जनता दल यूनाइटेड से हाल ही में भारतीय जनता पार्टी में गये नेता राम चंद्र प्रसाद सिंह ने आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है. इस पर जेडीयू ने कड़ी आपत्ति दर्ज की है. जेडीयू ने रामचंद्र प्रसाद सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि अभ उनका अस्तिव खत्म हो गया है. 

सीएम नीतीश कुमार पर की गई टिप्पणी को जनता दल यू ने गंभीरता से ले लिया है। पार्टी के प्रदेश महासचिव रंजीत कुमार झा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर रामचंद्र प्रसाद सिंह के बयान पर कड़ी आपत्ति दर्ज की है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2010 के पहले कौन जानता था आर सी पी सिंह जी को और क्या राजनैतिक पहचान थी उनकी ? ये तो सभी जानते हैं। रंजीत झा ने कहा कि ये तो हमारे नेता नीतीश कुमार हैं, जो अपने साथ काम करने वाले लोगों को भी आगे बढ़ाते हैं। आज वे इस लायक़ बने हैं कि हमारे नेता के विरुद्ध बयान देते नहीं थक रहे, उनको राज्य सभा भेजकर नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ही बनाया है. आज अपनी ओछी राजनैतिक महत्वाकांक्षाओं के कारण आरसीपी सिंह अनर्गल प्रलाप करते जा रहे हैं। 

जेडीयू प्रदेश महासचिव ने कहा कि भाजपा में शामिल होने के बाद पहली बार वो दिल्ली से जब पटना पहुँचे तभी उनको समझ जाना चाहिए था कि उनकी वहाँ क्या हस्ती है। झा ने यह भी कहा कि वे ख़ुद को अपने क़द से कहीं ऊँचा देख रहे हैं, लेकिन ठीक इसके विपरीत उनके स्वागत में पटना हवाई अड्डे पर उनकी नयी पार्टी का बड़ा चेहरा तो छोड़ दीजिए, भाजपा का कोई भी नेता या कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए उपस्थित नहीं हुआ। 

Nsmch

रंजीत झा ने कहा कि आर सी पी सिंह जिस विकास पुरुष के अस्तित्व ख़त्म होने का प्रमाण पत्र बाँट रहे हैं, उनका ख़ुद का अस्तित्व ही उन्हीं के कारण बचा है।झा ने अंत में यह भी कहा कि जिन्होंने ने आरसीपी सिंह की राजनैतिक पहचान दी, जब ये उनके नहीं हुए तो भाजपा भी ये भ्रम ना पाले कि ये उनके होकर रहेंगे। झा ने साफ़ कहा कि अपने कृतित्व से वे पिछले कई सालों से भाजपा के लिए ही काम करते रहे और अब खुल कर शामिल हो गये हैं। उन्होंने कहा कि उनके रहने या ना रहने से जनता दल यूनाइटेड के सेहत पर कोई फ़र्क़ नहीं पड़ेगा। यहाँ लोग नीतीश कुमार के विकास को जानते हैं जिसके सामने आरसीपी का कोई अस्तित्व नहीं है।