कटिहार- महाभारत में कंस मामा की कहानी से हर कोई बाक़िफ़ है मगर आज बात कटिहार के एक मामा नहीं बल्कि मामी की करते हैं जिन्होंने अपने 4 साल के भांजा को गला घोंट कर मौत के घाट उतार दिया और फिर अपने कुकर्म को छुपाने के लिए लाश को दफना दिया था, मगर कोलासी थाना पुलिस ने हत्या की पूरी गुत्थी को सुलझाते हुये आरोपी मामी को सलाखों के पीछे भेज कर पुरी कहानी का खुलासा कर दिया है.
कटिहार में एक कलयुगी मामी ने अपने 4 साल के भांजे को निर्मम तरीके से मौत का घाट उतार दिया पहले तो मामी ने गला दबाकर अपने 4 साल के भांजे को मौत के घाट उतार दिया और फिर बाथरूम के पानी वाले टब में इस हत्या को नॉर्मल हत्या दिखाने के लिए शव को डाल दिया, इतना ही नहीं मामला नॉर्मल हत्या ही बना रहे हैं इसलिए शव को परिजनों के माध्यम से दफना तक दिया था, मगर कहते हैं कानून के हाथ लंबे होते हैं और कोई भी छोटा सुराग अपराधी को कानून के सिकंजे तक पहुंचा ही देता है, इस मामले में भी कुछ ऐसा ही हुआ जम्मू में काम करने वाले सुबोध ठाकुर अपने घर लौटकर जब अपने ससुराल में अपने जिगर के टुकड़े की मौत की खबर सुना तो उसे रहा नहीं गया और वह प्राणपुर थाना क्षेत्र के महादेव नगर से अपने ससुराल कोलासी के नक्कीपुर जा पहुंचा, उसके पहुंचते ही मामला कुछ हद तक साफ होने लगा, अचानक प्रिंस की मामी पूजा देवी सुबोध कुमार से माफी मांगने लगी और बच्चे की मौत के लिए खुद को गुनहगार बताने लगी.
फिर जब मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने 18 जून को दफनाये गए प्रिंस के शव को मिट्टी खोदकर बाहर निकाला और पोस्टमार्टम कराया, सुबोध की माने तो उनका बेटा प्रिंस अपनी मां के साथ नानी के घर कोलासी गया हुआ था और 13 जून को ही प्रिंस की मामी पूजा ने इस हत्या को अंजाम दिया था, जिसका अब खुलासा हो चुका है।
पुलिस अपने ही भांजा के हत्या के आरोप में आरोपी मामी पूजा देवी गिरफ्तार कर लिया है, हत्या के पीछे कोई ठोस कारण की जानकारी तो पुलिस को समझ में नहीं आ रहा है, लेकिन स्थानीय स्तर पर एक बात की चर्चा जोरों पर है की पूजा देवी के बेटा-बेटी को उसके सास ससुर लाड़-प्यार नहीं करते थे जबकि अपनी बेटी के बेटा प्रिंस को अधिक लाड़-प्यार करते थे, इसी ईर्ष्या में पूजा ने इस हत्या को अंजाम दिया है।
कलयुग के इस मामी के कारनामे को सुनकर हर कोई हैरान है, लोग यह समझ नहीं पा रहे हैं की एक महिला जो खुद तीन बच्चे की मां है वो कैसे ईर्ष्या में आकर इस तरह के वारदात को अंजाम दे सकती है, हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और जांच के बाद ही इस घटना की पूरा सच सामने आ पाएगा।
रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह