BIHAR NEWS : लड़की का फोटो फेसबुक पर डालने के विवाद में दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, आधा दर्जन लोग हुए जख्मी

GOPALGANJ : जिले के जादोपुर थाना क्षेत्र के हिरा पाकड मेहंदीया गांव में लड़की का फोटो फेसबुक पर डालने के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट मामले में एक पक्ष के तीन लोग, जबकि दूसरे पक्ष से पांच लोग जख्मी हो गए। जिन्हें तत्काल ईलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर के देखरेख में तीनो का ईलाज चल रहा है।
जख्मियों में पारस यादव के बेटा पिंटू यादव, नवीन यादव और दसई यादव के बेटा अशेष यादव है। वही दूसरे पक्ष से संजय कुमार, संतोष यादव,राजन यादव, मुकुल यादव, विनीत कुमार शामिल है।
इस संदर्भ में जख्मी नवीन यादव ने बताया की सोमवार को उसकी बहन स्कूल पढ़ने जा रही थी। इसी बीच पड़ोस के एक युवक ने उसका वीडियो बनाकर अश्लील गानों के साथ स्टोरी बनाकर फेसबुक पर पोस्ट कर दिया था। जिसके बाद वह वायरल होने लगा। वायरल होने के बाद जब मेरे पास आया तो इसके बारे में आरोपी के पास जाकर पूछताछ किया और विरोध किया। तब आरोपियों ने लाठी डंडा से हमला कर दिया।
इस हमले में तीन लोग जख्मी हो गए। वही दूसरे पक्ष के लोगो ने बताया की खेत के रास्ते पानी के सिंचाई करने के लिए पाइप ले जाने के कारण विवाद हुआ। जिसके बाद मारपीट हुई। मारपीट में पांच लोग जख्मी हो गए। फिलहाल सभी जख्मियों का ईलाज डॉक्टर के देखरेख में चल रहा है। वही इस संदर्भ में जादोपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार पांडेय ने बताया की दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी। मारपीट की सूचना पाकर मौके पर पुलिस की टीम गई थी। आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
गोपालगंज से मनान अहमद की रिपोर्ट