बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट, चाकू और रड से हमले में चार महिलाएं घायल, पुलिस कर रही है मामले की जांच

विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट, चाकू और रड से हमले में  चार महिलाएं घायल, पुलिस कर रही है मामले की जांच

गोपालगंज- जिले के बरौली थाना क्षेत्र के मिल्किया गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट के मामले में एक पक्ष से चार महिला बुरी तरह जख्मी हो गई, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां सभी जख्मी महिलाओं का इलाज डॉक्टर के देखरेख में चल रहा है। ज़ख्मियों में साबिर आलम की पत्नी नसीमा खातून, सगीर आलम की पत्नी आसमा खातून, खुशमुद्दीन मियां की पत्नी सुब्बी खातून और जलालुद्दीन मियां की पत्नी नजरा खातून शामिल है।

 दरअसल घटना के संदर्भ में बताया जाता है, कि बरौली थाना क्षेत्र के मिल्किया गांव निवासी जख्मी महिला और उनके पाटीदारों के बीच पूर्व से जमीनी विवाद चल आ रहा है। इसी बीच रविवार को जमीनी विवाद का फैसला करने के लिए पंचायती बुलाई गई थी।

 जख्मी महिला नशीमा खातून ने बताया की पंचायती के दौरान पाटीदारों द्वारा  कहा गया था कि अगर आपका जमीन ज्यादा निकल जाएगा  तो आप जमीन ले लीजिएगा।  इसको लेकर जब सोमवार को नापी कराई गई तब जमीन ज्यादा निकल गया। इसी बीच जब  अपनी जमीन की मांग करने लगी तब आरोपियों द्वारा धारदार हथियार से हमला कर दिया गया। इस दौरान चाकू और रड से हमला कर चार लोगो को बुरी तरह जख्मी कर दिया गया।  

वहीं अन्य परिजनों के मदद से चारों महिलाओं को इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों के देखरेख में चारों महिलाओं का इलाज किया गया। 

वही इस संदर्भ में बरौली थानाध्यक्ष जय हिंद यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी फिलहाल सभी जख्मी लोगों का इलाज कराया जा रहा है।

रिपोर्ट- मनन अहमद

Editor's Picks