बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

भागलपुर में गंगा घाट पर दिखा रसेल वाइपर, स्नान कर रहे लोगों में मचा हड़कंप, सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

भागलपुर में गंगा घाट पर दिखा रसेल वाइपर, स्नान कर रहे लोगों में मचा हड़कंप, सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

BHAGALPUR : भागलपुर में गंगा घाट पर रसेल वाइपर सांपों का दिखना लोगों के लिए एक चिंताजनक स्थिति बन गया है। रसेल वाइपर एक बेहद खतरनाक और विषैला सांप होता है, जिसके काटने से इंसान की जान पर खतरा बन जाता है। 

हाल के दिनों में, गंगा के जलस्तर में वृद्धि के कारण सांपों के घाट किनारे आ जाने की घटनाएं बढ़ी हैं। बरारी घाट पर दो रसेल वाइपर सांपों को देखकर वहां स्नान कर रहे लोगों में अफरा तफरी मच गई। वन विभाग की टीम ने इन सांपों को रेस्क्यू किया। 

रसेल वाइपर को अजगर समझने की भूल कई बार घातक साबित हो सकती है। क्योंकि यह सांप बेहद विषैला होता है और इसका जहर शरीर में बहुत तेजी से फैलता है, जिससे अंग फेल हो जाते हैं और खून का थक्का जम जाता है, जिससे मौत हो सकती है। भागलपुर में रसेल वाइपर सांपों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है, और ये सांप अब शहरी इलाकों में भी देखे जा रहे हैं। इस स्थिति को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है, खासकर गंगा स्नान के दौरान।

भागलपुर से अंजनी कश्यप की रिपोर्ट

Editor's Picks