बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नहाने के दौरान नदी में डूबने से दो लोगों की मौत से मचा कोहराम

नहाने के दौरान नदी में डूबने से दो लोगों की मौत से मचा कोहराम

जमुई: जमुई में तब कोहराम मच गया जब जमुई के दो प्रखंड सोनो और खैरा में नदी में स्नान करने के दौरान दो लोगो की नदी में बालू खनन के बाद बने गड्ढे में डूब कर मौत हो गई. पहला मामला सोनो थाना क्षेत्र के बलथर गांव का है और दूसरा मामला खैरा थाना क्षेत्र का है. बलथर गांव के नदी घाट पर अहले सुबह तीन युवक नहाने गए थे जिसमे दो युवक किसी तरह बच गए लेकिन एक युवक को अपनी जान गवानी पड़ी.  मृतक युवक की बॉडी काफी मशक्कत के बाद तैराकों ने निकाली. जिसे जमुई सदर अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया. वही दूसरी घटना खैरा थाना क्षेत्र के बेला इलाके की है जहा एक अधेड़ व्यक्ति शौच के बाद नदी में स्नान करने के दौरान पैर फिसलने के कारण गहरे पानी में चला गया. जिसकी लाश कुछ घंटों बाद पानी में तैरते ग्रामीणों को मिली.   इन दोनो घटना की सूचना मिलने के बाद जमुई पुलिस हरकत में आई और दोनो व्यक्तियों को सदर अस्पताल भेजा गया. जहां दोनों के बॉडी के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर परिजनों के हवाले कर दिया गया.

बलथर गांव निवासी मृतक की पहचान कुंदन कुमार दास के रूप में की गई है वही खैरा प्रखंड के बेला गांव के मृतक की पहचान नरेश मांझी के रूप में की गई है. आपको बता दें जमुई जिले में बालू खनन के बाद बने गड्ढों से दर्जनों लोगों की मौत पानी में डूब कर हो चुकी है. अब बड़ा सवाल यह है कि इतनी मौतों का जिम्मेदार कौन है और सरकार इस मुद्दे का कोई ठोस हल क्यूं नही निकाल पा रही है. बालू खनन के बाद इतनी मौतों से अब जमुई कराह रहा है. बहरहाल अब देखना लाजमी होगा की इतनी मौतों के बाद जमुई प्रशासन सहित सरकार की नींद खुलती है की नही या फिर इन घटनाओं को फिर से ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा.

Suggested News