बांका में आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट, आधा दर्जन से अधिक लोग हुए जख्मी

बांका में आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट, आ

BANKA : बांका के अमरपुर प्रखंड अंतर्गत गोपालपुर गांव में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट में दोनों पक्ष से सात लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। एक पक्ष से अमर कुमार, विमल किशोर राय, कमल किशोर राय व आदित्य आनंद एवं दूसरे पक्ष से रागिनी कुमारी, शिवानी कुमारी,  शिवम कुमार का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में किया गया। 

जख्मी अमर कुमार ने बताया कि दोनों के बीच चार डिसमिल जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। जिसको लेकर दो वर्ष से जनता दरबार में मामला लंबित है। वह अपने हिस्से के जमीन में भवन निर्माण कार्य कर रहा था। इसी दौरान  शिवम कुमार एवं उसके परिवार के लगभग एक दर्जन से अधिक लोगों ने गाली गलौज करते हुए निर्माण कार्य बंद करा दिया। 

Nsmch

विरोध करने पर लाठी एवं तेजधार हथियार से हमलाकर जख्मी कर दिया। जबकि दूसरे पक्ष के जख्मी शिवम कुमार ने बताया कि अमर कुमार बलपूर्वक उसके पैतृक जमीन पर कब्जा करना चाह रहा था। 

विरोध करने पर लाठी डंडा से प्रहार कर जख्मी कर दिया। सभी जख्मी का रेफरल अस्पताल में डॉ ज्योति भारती द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। घटना को लेकर दोनों पक्ष द्वारा थाना में दिये गये लिखित आवेदन पर पुलिस जांच कर कार्रवाई में जुट गई है।

बांका से चन्द्रशेखर कुमार भगत की रिपोर्ट