बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में होगा बड़ा खेल ! JDU की भोज पॉलिटिक्स से गायब रहे कई विधायक, सबकी निगाहें उन्हीं MLA पर टिकी रही...

बिहार में होगा बड़ा खेल ! JDU की भोज पॉलिटिक्स से गायब रहे कई विधायक, सबकी निगाहें उन्हीं MLA पर टिकी रही...

PATNA: बिहार में 12 फरवरी को बड़ा खेला होगा. सभी दल यही बात कह रहे. सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता कह रहे कि विधायक उनके संपर्क में हैं. इसी बीच आज नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने अपने विधान मंडल दल की बैठक बुलाई थी. नीतीश कुमार के खास मंत्री श्रवण कुमार के आवास पर बैठक रखी गई. बैठक में जेडीयू के विधायकों पर सबकी नजर थी. दल के कुछ विधायकों पर सबकी नजर रही. इस बीच ऐसे 5-6 विधायक थे, जिन पर किसी की नजर नहीं पड़ी. 

भोज में नहीं दिखे दो विधायक

बिहार सरकार में मंत्री श्रवण कुमार के आवास पर जदयू के विधायकों के भोज का आयोजन था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी श्रवण कुमार के आवास पर पहुंचे. सीएम यहां दो-तीन मिनट ही ठहरे.  इसके बाद अपने आवास के लिए रवाना हो गए. सीएम नीतीश जब श्रवण कुमार के आवास पर पहुंचे इस दौरान महज 15-20 विधायक हीं मौजूद थे.हालांकि नीतीश कुमार के जाने के बाद बाकी विधायक भी भोज में पहुंचे. जानकारी के अनुसार, जेडीयू के 45 विधायकों में 6 विधायकों को छोड़ शेष सभी पहुंचे थे. जेडीयू के जो विधायक नहीं पहुंचे थे उनमें शालिनी सिंह, डॉ. संजीव, गुंजेश्वर साह, दिलीप राय, बीमा भारती और सुदर्शन शामिल हैं. इनमें दो विधायक बिहार से बाहर हैं. जबकि चार के बारे में कहा जा रहा है कि उन्होंने नेतृत्व को बताय़ा है कि क्षेत्र में कार्यक्रम है. इस वजह से नहीं आ पाए हैं. 

 12 फऱवरी को सरकार का विश्वास मत

बता दें 12 फरवरी को एनडीए के समर्थित नीतीश सरकार की अग्नि परीक्षा है. इस दिन सरकार का फ्लोर टेस्ट होना है. नीतीश कुमार एनडीए सरकार अपना विश्वासमत हासिल करेगी. विश्वास मत को लेकर सभी दलों ने अपने-अपने विधायकों को एकजुट रखने की कवायद तेज कर दी है. जदयू के विधायक  पटना में इकठ्टे हैं तो कांग्रेस के विधायक पिछले सात दिनों से हैदराबाद की सैर पर हैं.

मंत्री श्रवण कुमार ने दो दिन पहले कहा था कि फ्लोर टेस्ट से पहले बड़ा खेल किया जा रहा है. कुछ लोग खरीद-फरोख्त की तैयारी कर रहे. हमारे नेताओं को खरीदने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा था कि कुछ लोग हमारे विधायकों के पास ठेकेदार भेज रहे हैं. प्रलोभन दे रहे हैं.बहरहाल, फ्लोर टेस्ट से पहले कांग्रेस के बाद अब सत्ताधारी जदयू को टूट का खतरा महसूस हो रहा है.

Suggested News