पटना में चोरों ने मचाया तांडव, दुकान का शटर काटकर की लाखों के मोबाइल की चोरी, एक लाख रूपये किया गायब

पटना में चोरों ने मचाया तांडव, दुकान का शटर काटकर की लाखों के मोबाइल की चोरी, एक लाख रूपये किया गायब

PATNA : राजधानी में पुलिस गश्ती पर सवाल खड़ा हुआ है। मामला पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के मीठापुर बी एरिया में शीतला इंटरप्राइजेज मोबाइल शॉप का है। जहाँ चोर दस लाख के मोबाइल फोन और कैश की चोरी कर फरार हो गए हैं। 

मामला बीते 30 अगस्त का है। जहां दुकान के ऑनर ध्रुव कुमार सुबह जब अपने शॉप खोलने पहुंचा तो दुकान के शटर को कटा देख चौक गया। अनहोनी की आशंका से जब पीड़ित दुकानदार ध्रुव दुकान के अंदर दाखिल हुआ तो अंदर का नजारा देख चौंक गया।  

दरअसल चोर दुकान में रखे नए सील पैक दर्जनों कीमती एंड्रॉयड फोन जिसकी कीमत 8 लाख 50 हजार और गल्ले में रखे 1लाख 7 हजार कैश की चोरी कर फरार हो गए है। वही पास में लगे CCTV कैमरे में चोरी की तस्वीर दिखी है। फिलहाल घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस तहकीकात में जुटी है। 

वही पीड़ित दुकानदार ध्रुव की माने तो उसके दुकान से चोरी गए मोबाईल को इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया है। जिसके मोबाइल ऑन होने का मैसेज विभिन्न कंपनियों द्वारा मैसेज कर दुकानदार को जानकारी मिली है। फिलहाल किसी अनहोनी की आशंका और चोरी गए मोबाईल पर जल्द कार्रवाई की गुहार लगाने पीड़ित दुकानदार ईस्ट एसपी कार्यालय पहुंचा था। 

पटना से अनिल की रिपोर्ट

Find Us on Facebook

Trending News