बिहार के चोर! धीरे-धीरे नदी पर बने पुल के पार्टस कर रहे थे गायब, भनक लगते ही विधायक सहित ग्रामीणों में मच गया हड़कंप

HAJIPUR : बिहार में पुल चोरी का एक और मामला सामने आया है इस बार चोरों ने वैशाली जिले के महुआ विधानसभा क्षेत्र स्थित कुशहर में बाया नदी पर बने लोहे के पुल को धीरे धीरे चुरा रहे थे इसका खुलासा तब हुआ जब पुल धसने लगा स्थानीय लोगों ने इसको लेकर जोरदार विरोध करते हुए सड़क जाम कर दिया। 

जैसे ही इस बात की सूचना स्थानीय विधायक डॉ मुकेश रौशन और महुआ थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना को हुई दोनो मौके पर पहुंचे और पहले स्थानीय लोगों को समझाकर सड़क जाम को हटवाया और फिर विधायक के निर्देश पर थानाध्यक्ष ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध FIR दर्ज कर खुद अनुसंधान में जुट गए।

 बताते चलें कि इससे पहले चोरों ने रोहतास जिले में बने साठ साल पुराने पुल को चुरा ले गए थे। जिसमें सिंचाई विभाग के ही एक अधिकारी की संलिप्तता सामने आई थी। वहीं इसकेअलावा जहानाबाद में भी पुल को चुराने की कोशिश का मामला सामने आया था।

Nsmch
NIHER